IRCTC Jyotirlinga Yatra 2024: आईआरसीटीसी की ओर से पेश टूर पैकेज का नाम 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल है।ये टूर पैकेज 9 रात और 10 दिनों का है। इस टूर पैकेज के साथ शिव भक्तों को शिव के सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का अवसर मिलेगा, और वे धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। यह टूर पैकेज उन यात्रियों के लिए उपयुक्त है जो शिव के भक्त हैं और उनके दर्शन के लिए विशेष प्रयास करना चाहते हैं।आपको बता दें कि ये आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है।
जिसके तहत आपको सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसमें ट्रैवल इंश्योरेंस की भी फैसिलिटी दी गई है। वहीं आपको बता दें की यात्रा की शुरुआत 3 अगस्त से होगी। इस टूर पैकेज के तहत अब जानिए कि आप किन सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे….
यहां घूमने का मिलेगा मौका?
- महाकालेश्वर
- ओमकारेश्वर
- त्रिमकेश्वर
- भीमेश्वर
- गृहणेश्वर
- पारिल बाजीनाथ
- मल्लिकाअर्जुण ज्योतिर्लिंग
जानें किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आपको 20,900 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, पैकेज के अनुसार, प्राइस अलग-अलग है. अगर आप स्लीपर कोच के लिए पैकेज बुक करते हैं तो आपको 20,900 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप थर्ड AC का टिकट बुक करते हैं तो 34,500 रुपये लगेंगे. वहीं, 2AC का टिकट बुक करने के लिए आपको 48,900 रुपये देने होंगे.
Read more :Bihar Paper Leak Law: पेपर लीक पर सख्त कानून ला रही Bihar सरकार,10 साल की सजा
ये है हेल्पलाइन नंबर
इसके साथ ही आईआरसीटीसी ने दो मोबाइल नंबर भी जारी किया है अगर आपको किसी भी तरीके का कोई कंफ्यूजन है या टूर पैकेज से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर पर 9321901849, 9321901852 कॉल करके जानकारी ले सकते हैं. साथ ही अगर आप कॉल नहीं करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9653661717 पर मैसेज करके इनफॉरमेशन ले सकते हैं।
ये मिलेंगी सुविधाएं
इस टूर पैकेज में आपको आने और जाने से लेकर यहां पर ठहरने, खान और इंस्योरेंस आदि की सुविधाएं जाएंगी.
Read more :Budget Session : आप मुझे डायरेक्शन देंगी.., सांसद महुआ मोइत्रा पर भड़के स्पीकर बिड़ला..
किस दिन से शुरू होगी यात्रा?
यह यात्रा 3 अगस्त से शुरू होगी।बोर्डिंग:- राजकोट – सुरेंद्रनगर – वीरमगाम – साबरमती – नडियाद – आनंद – छायापुरी (वडोदरा) – गोधरा – दाहोद -मेघनगर-रतलाम.डी-बोर्डिंग:- वापी – सूरत – वडोदरा – आनंद – नडियाद – साबरमती – वीरमगाम – सुरेंद्रनगर – राजकोट.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी