RamLala Darshan On Ramnavami:22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से आम लोगों के लिए भगवान श्री राम के दरवाजे दर्शन के लिए खोल दिए गए। जिसके बाद से श्रद्धालुओं की भीर उमड़ पड़ी है। इस बीच रामभक्तों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि भक्तों को 3 दिन तक लगातार 24 घंटे रामलला के दर्शन होंगे।
दरअलस चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम का जन्म हुआ था। जिसकी वजह से हर वर्ष चैत्र माह की नवमी तिथि पर भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। वहीं रामनवमी को लेकर सीएम योगी ने गुरुवार को रामनवमी और नवरात्रि के तैयारियों को लेकर अयोध्या में अधिकारियों के साथ समीक्षा की, जिसमें उन्होंने श्री रामलला मंदिर में 24 घंटे दर्शन-पूजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होनें कहा कि इस अवधि में मंदिर के कपाट केवल विशेष पूजा-अर्चना के दौरान ही बंद किए जाएं। “
Read more : कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा के 18 सदस्यीय दल राम लला के दरबार मे दर्शन करने पहुंचे
” ऐसी व्यवस्था किया जाए कि श्रद्धालुओं को ढाई किमी से ज्यादा चलने की आवश्यकता न हो’
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर नगर में साफ सफाई, लोगों के पेयजल की व्यवस्था तथा गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम एवं नगर विकास विभाग से समन्वय कर इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि-” ऐसी व्यवस्था किया जाए कि श्रद्धालुओं को ढाई किमी से ज्यादा चलने की आवश्यकता न हों तथा तुलसी उद्यान आदि स्थानों पर उनके जूते चप्पल रखने की भी व्यवस्था हो।”
Read more : ‘विकसित भारत’ के लिए ‘विकसित उत्तर प्रदेश जरूरी’ जनसभा में बोले CM योगी
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने दिए निर्देश
इस दौरान सीएम ने कहा कि-” रामनवमी त्यौहार के समय चुनाव कार्य भी शुरू हो जाएगा, इसलिए इस अवसर पर मुख्य क्षेत्रों जैसे रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी आदि स्थानों पर स्थायी रूप से पुलिसकर्मियों एवं अन्य सेवा के लोगों को ड्यूटी लगाई जाए और उन्हें इलेक्शन ड्यूटी से मुक्त रखा जाए, रामनवमी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा सीएम के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया, इसमें लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, बिजली, सूचना, संस्कृति, सामान्य प्रशासन एवं मेला प्रशासन के प्रमुख कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।”