Gomti Nagar Railway Station: भारतीय रेल लोगों की यात्रा के लिए सबसे सुगम और सरल साधन है. केंद्र सरकार रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं को सौगात देती रहती है. पीएम मोदी ने आज 41 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाओं को सौगात दी है. इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया है. बता दे कि रेलवे स्टेशन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों हुआ है. आज से वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के दरवाजे यात्रियों के लिए खुल गए है.
Read More: Kaushambi पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में अबतक 7 की मौत,घायलों का SRN अस्पताल में हो रहा उपचार
इन सुविधाओं का अब उठा सकेंगे लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी. वहीं आपको बता दे कि लखनऊ सिटी स्टेशन पर आठ करोड़ की लागत से यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. यहां प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास के साथ प्लैटफॉर्म सरफेस को अपग्रेड किया गया है. इसके साथ कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, सोलर प्लांट, वॉटर कूलर, एयर कंडीशनर समेत कई सुविधाएं बढ़ाई गई हैं.
2000 से अधिक परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
पीएम मोदी ने कहा, “आज रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. अभी तो इस सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरूआत जून से होने वाली है, अभी से जिस स्केल पर काम हो रहा है वह सबको हैरत में डालने वाला है.”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…मोदी जब विकसित भारत की बात करता है तो इसके सूत्रधार और सबसे बड़े लाभार्थी देश के युवा ही हैं. आज की इन परियोजनाओं से देश के लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे… ‘विकसित भारत’ युवाओं के सपने का भारत है इसलिए विकसित भारत कैसा होगा यह तय करने का हक उन्हीं को है.”
रेलवे परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दशकों तक रेलवे को हमारे यहां की स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा लेकिन अब भारतीय रेलवे देशवासियों की यात्रा में आसानी कर रही है. जिस रेलवे के हमेशा घाटे में रहने का रोना रोया जाता था, आज वह रेलवे परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है.”
Read More: Allahabad HC से मुस्लिम पक्ष को झटका,व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष के पूजा करने का अधिकार बरकरार