Salman Khan Again Get Death Threat: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) एक बार फिर सुर्खियों में है मुंबई पुलिस बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार लॉरेंस गैंग से जुड़े होने के कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के ऊपर शिकंजा कसती दिखाई दे रही है लेकिन इस बीच लॉरेंस गैंग की ओर से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को मिल रही धमकियों के कारण उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है बीते 10 दिनों के अंदर सलमान खान को 3 बार लॉरेंस गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।
Read more; Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला!, ‘हर निजी संपत्ति पर सरकार का अधिकार नहीं’
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी
1990 के दशक में आई एक फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान के ऊपर कथित तौर पर राजस्थान के जोधपुर में काले हिरण के शिकार करने के आरोप में लॉरेंस गैंग की ओर से सलमान खान से माफी मांगने की मांग की जा रही है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है इस बार धमकी देने वाले शख्स ने मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक मैसेज भेजा जिसमें यह दावा किया गया कि,लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो 5 करोड़ रुपये दें या फिर हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगे और ऐसा ना करने पर हम उन्हें जान से मार देंगे हमारे ग्रुप के सदस्य आज भी एक्टिव हैं।
Read more: Gorakhpur News: CM योगी आदित्यनाथ को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, अलर्ट पर है सुरक्षा एजेंसियां
10 दिनों के भीतर तीसरी बार मिली धमकी
10 दिनों के भीतर तीसरी बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने पर सलमान खान की सुरक्षा मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है हालांकि इससे पहले भी जब उन्हें इस तरह की धमकी मिली तो उसी के बाद बॉलीवुड एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया लेकिन एक्टर के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को पहले से ज्यादा चाक-चौबंद कर दिया गया है। हाल ही में सलमान खान ने खास अपने लिए अति सुरक्षित निसान गाड़ी भी मंगवाई जिसमें उनके ऊपर हमला करने की दशा में गोलियों का भी कोई खास असर ना हो इस कारण सलमान खान ने अपने लिए इस गाड़ी को दुबई से मंगवाया है।
1998 काले हिरण शिकार मामले में मिल चुकी है जमानत
आपको बताते चलें कि,साल 2024 की शुरुआत में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की भी घटना हुई थी जिसकी जिम्मेदारी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी हालांकि मुंबई पुलिस ने इसकी सख्ती से जांच की और बाद में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया इसके बाद से ही सलमान खान के घर के बाहर की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया था।काले हिरण के शिकार का मामला 1998 का है इस मामले में सलमान खान जेल भी जा चुके हैं उन्हें इस मामले में जमानत भी मिल चुकी है लेकिन इसी काले हिरण शिकार की वजह से लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है।