Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर लाल चंदन का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे 20 जुलाई को अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं और इस वृक्षारोपण महाभियान का हिस्सा बनें।
Read More:तीसरी बार Jharkhand के सीएम बने हेमंत सोरेन,राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाई पद की शपथ
20 जुलाई को ‘वृक्षारोपण महापर्व’ में लें भाग
सीएम योगी ने बताया कि 20 जुलाई को ‘वृक्षारोपण महापर्व’ मनाया जाएगा, जिसमें 30-35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने प्रदेशवासियों को इस महाभियान में भाग लेने और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पेड़ लगाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे पास विभिन्न प्रकार के 54 करोड़ पौधे तैयार हैं, जिन्हें प्रदेश की नर्सरियों में उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें पीपल, पाकड़, नीम, देशी आम, जामुन, अमरुद, शीशम, सागौन आदि शामिल हैं।”
Read More:Jharkhand: तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का न्योता
पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिलेगा सहजन का पौधा
सीएम योगी ने बताया कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सहजन का पौधा निःशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “सहजन का पौधा हर किसी के लिए बेहद उपयोगी है। इसकी फली की सब्जी या सूप से कुपोषण दूर हो सकता है। दो वर्ष पहले भी हमने पीएम आवास योजना के हर लाभार्थी के घर पर सहजन का पेड़ लगाया था, जो अब काफी बड़े हो चुके हैं। इस बार फिर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। हमारे पास सहजन के लगभग 55 लाख पौधे हैं।”
Read More:Hathras Stampede: पुलिस ने लिया एक्शन, 6 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम
प्रदेश में चलाया जाएगा व्यापक पौधरोपण अभियान
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस महाभियान के तहत ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, पार्कों, सड़क किनारे, और खाली स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अभी से प्रारंभ हो चुका है और 20 जुलाई को रिकॉर्ड पौधरोपण कर ‘वृक्षारोपण महाभियान’ के महापर्व में हर किसी को हिस्सा लेने की अपील की।
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास
सीएम योगी ने कहा, “यह कार्यक्रम पर्यावरण की चुनौती का सामना करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ लगाने के बाद उनकी देखभाल भी जरूरी है और इसके लिए समय-समय पर कार्यक्रम चलाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि जो व्यक्ति पेड़ लगाए, वह उसकी सुरक्षा भी करे।
Read More:UP के देवरिया में दर्दनाक हादसा,फ्रिज में उतरे करंट से मां-बेटी की मौके पर हुई मौत
प्रमुख अधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव (वन) मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) संजय प्रसाद, प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) संजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे।
Read More:शपथ लेते समय सांसद अब नहीं लगा सकेंगे नारा,LS अध्यक्ष ओम बिरला ने किया नियमों में बदलाव
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इस व्यापक पौधरोपण महाभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेशवासियों से मिलकर कार्य करने की अपील की गई है। यह अभियान ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी चुनौतियों से निपटने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।