Ghaziabad :दूसरे की जगह परीक्षा देना आईएएस अधिकारी को पडा भारी । दरअसल 2019 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन तंवर को शुक्रवार को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई गई। उनपर आरोप है कि बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा में वो किसी और के जगह बैठ कर परिक्षा दे रहे थे। पेपर लिखने के मामले दोषी पाए गए आईएएस ऑफिसर का नाम नवीन तंवर है और पिछले 10 महीने से हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में तैनात हैं।वहीं इनके अलावा अन्य पांच लोगों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं एडीएम नवीन पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।हालांकि, IAS ऑफिसर को तीन साल की सजा सुनाई गई है।
Read more : आज का राशिफल: 16-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 16-03-2024
आईएएस अधिकारी नवीन तंवर को मिली सजा
आपको जानकारी के लिए बता दें कि नवीन तंवर ने इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की क्लर्क भर्ती परीक्षा में झांसी के अमित की जगह परीक्षा दी थी। जहां सीबीआई ने सॉल्वर गिरोह पकड़ा था, जिसमें नवीन समेत छह आरोपी थे। वहीं ये मामला 13 दिसंबर, 2014 का है। जिसके सुनवाई के दौरान वर्ष 2019 में नवीन का चयन आईएएस में हुआ था, और वो 10 महीने पहले उसे चंबा जिले में अतिरिक्त उपायुक्त कम सह-परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) बनाया गया था।
Read more : चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने किया कैबिनेट का विस्तार, इन मंत्रियो ने ली शपथ…
” 6 आरोपियों को दोषी करार”
वहीं नवीन समेत 6 आरोपियों को बृहस्पतिवार को दोषी करार दिया गया था। पांच को सजा सुना दी गई थी। नवीन ने शुक्रवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया और माफी मांगते हुए कहा कि -“अदालत में इस मामले की सुनवाई की जानकारी नहीं हो पाई थी।”