अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
अलीगढ़: धरती पर भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन अलीगढ़ में होने जा रहा है। जिसमें देश के कोने-कोने से डॉक्टर अपनी भागीदारी निभाएंगे, और हड्डी के इलाज में होने वाली नई-नई तकनीकी की जानकारी देंगे, यह जानकारी प्रेस वार्ता कर शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने दी है।
दरअसल अलीगढ़ शहर में 10 सितंबर 2023 को हड्डी रोग विशेषज्ञों का एक महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के कोने-कोने से हड्डी रोग विशेषज्ञ अपनी भागीदारी निभाएंगे,
इस सम्मेलन में सरकारी एवं अर्ध सरकारी हड्डी रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे, शहर के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ संजीव कुमार गर्ग ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है नई-नहीं तकनीकी द्वारा किस तरीके से मरीज की हड्डियों का इलाज किया जा सके और मरीज को समय रहते सही इलाज और जल्द ही ठीक किया जा सके, सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शहर के सभी हड्डी रोग विशेषज्ञों का विशेष योगदान रहेगा।
सरकारी एवं अर्ध सरकारी हड्डी रोग विशेषज्ञ…
हमारे इस सम्मेलन में सरकारी एवं अर्ध सरकारी हड्डी रोग विशेषज्ञ अपना अनुभव साझा करेंगे, यह सम्मेलन मरीज को आने वाले समय में सुविधा प्रदान करेगा, सम्मेलन संयोजक डॉ मित्तल ने बताया कि ऐसे सम्मेलन पहले भी हमारे अलीगढ़ में हो चुके हैं। जिनका लाभ शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञों को मिला है। 10 सितंबर को होने वाले सम्मेलन में सभी हड्डी रोग विशेषज्ञ अपनी भागीदारी निभाएंगे।