Anant Radhika Pre Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है. तीन दिवसीय प्री वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हो रही है. इस फ्ंकशन में देश ही नहीं बल्कि दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है. बिजनेस,राजनीति, मनोरंजन और खेल जगत के तमाम दिग्गज लोगों इस फंक्शन में शामिल हुए. इस दौरान सेरेमनी में आए लोगों के स्वागत के लिए मुकेश अंबानी ने ‘अतिथि देवो भव’ परंपरा पर जोर दिया.
फंक्शन बहुत ही पारंपरिक ढ़ंग से हो रहा
आपको बता दे कि अंबानी फैमिली का ये फंक्शन बहुत ही पारंपरिक ढ़ंग से हो रहा है. मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमारे सम्मानित मित्र और परिवार, आप में से प्रत्येक को नमस्ते और गुड इवनिंग. भारतीय परंपरा में हम मेहमानों को आदरपूर्वक अतिथि कहते हैं. ‘अतिथि देवो भव’. इसका मतलब है: मेहमान भगवान की तरह होते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने आपको नमस्ते किया, तो इसका मतलब है कि मेरे अंदर का ईश्वर आपके अंदर के ईश्वर को स्वीकार करके प्रसन्न है. आप सब ने इस शादी के माहौल को मंगलमय बना दिया है. धन्यवाद! बहुत बहुत दिल से धन्यवाद!’
दिग्गज सेलेब्स का जमावड़ा
गुजरात के जामनगर में इस समय दिग्गज सेलेब्स का जमावड़ा लगा हुआ है. जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्री वेडिंग समारोह में मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर सहित करीब 2,000 मेहमान शामिल हो रहे हैं. अमेरिकी गायक जे ब्राउन और लोकप्रिय रैपर निकी मिनाज के संगीत निर्देशक एडम ब्लैकस्टोन भी प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे. इन सभी ने महिफल में चार चांद लगाए.
‘अनंत और राधिका जीवनभर की साझेदारी की यात्रा की शुरुआत करेंगे’
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जैसे ही अनंत और राधिका जीवनभर की साझेदारी की यात्रा की शुरुआत करेंगे, आपके आशीर्वाद से सौभाग्य की बारहमासी फसल प्राप्त होगी जिसकी प्रचुरता कभी कम नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘आज मेरे पिता धीरूभाई भी स्वर्ग से अपना खूब आशीर्वाद दे रहे हैं. मुझे यकीन है कि वह दोगुना खुश होंगे, क्योंकि हम जामनगर में उनके सबसे दुलारे पोते अनंत के जीवन के सबसे खुशनुमा पल का खुशी मना रहे हैं.’
Read more: वाराणसी पहुंची मिसेज यूनिवर्स USA Meenu Gupta, पीएम मोदी के विकास कार्यों की सराहना की
जामनगर रिलायंस के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़
ये सवाल कई लोगों के मन में उठ रहा होगा कि आखिर अंबानी फैमिली ने गुजरात के जामनगर को ही क्यों चुना, तो आपको बता दे कि मुकेश अंबानी ने कहा कि जामनगर उनके और उनके पिता के लिए ‘कर्मभूमि’ बन गया है और यह एक ऐसा स्थान है, जहां उन्हें अपना मिशन, जुनून और उद्देश्य मिला. उन्होंने कहा, ‘जामनगर पूरी तरह से बंजर भूमि थी, तीस साल पहले यह एक रेगिस्तान था. अब आप जो देख रहे हैं, वह धीरूभाई के सपने का साकार होना है. जामनगर रिलायंस के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया है. यह एक ऐसी जगह है, जहां हम भविष्य के व्यवसाय और अद्वितीय परोपकारी पहल शुरू करते हैं.’
मेहमानों से क्या बोले मुकेश अंबानी?
इसी कड़ी में आगे मुकेश अंबानी ने कहा कि उनके परिवार का एकमात्र उद्देश्य भारत की समृद्धि को बढ़ाना और धरती और इसके सभी लोगों की भलाई में योगदान देना है. उन्होंने अपने मेहमानों से कहा कि पूरी विनम्रता से मैं कहता हूं कि जामनगर आपको एक नए भारत के उदय की झलक देगा जो जीवंत, आशावादी और आत्मविश्वास से भरा है. अपने बेटे अनंत के बारे में मुकेश अंबानी ने कहा कि संस्कृत में इस नाम का अर्थ है जिसका कोई अंत नहीं… अनंत.
‘मैं अनंत में अनंत संभावनाएं देखता हूं’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अनंत में अनंत संभावनाएं देखता हूं! मैं अनंत में अनंत शक्ति देखता हूं. जब भी मैं अनंत को देखता हूं, मैं उनमें अपने पिता धीरूभाई को देखता हूं…अनंत का भी रवैया मेरे पिता की तरह है कि कुछ भी असंभव नहीं है. मैं भी कर सकता हूं और मैं करूंगा. उन्होंने कहा, ‘राधिका के रूप में अनंत को एक आदर्श जीवनसाथी मिल गया है. राधिका अपार रचनात्मक ऊर्जा की भंडार हैं. वह प्यार और केयर की एक शांत झरना हैं. राधिका का नाम भगवान कृष्ण की पसंदीदा पत्नी है. राधिका और अनंत. अनंत और राधिका. ये तो रब ने बना दी जोड़ी है.’
तीन दिन का फंक्शन, तीन थीम पर बेस्ड
तीन दिन के इस फंक्शन को थीम बेस्ड रखा गया है. अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग थीम रखी गई है. बता दें कि पहले दिन के समारोह को ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ का नाम दिया गया. दूसरे दिन ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ की मेजबानी की जाएगी, जिसमें ‘जंगल फीवर’ का ड्रेस कोड होगा. तीसरे दिन के लिए, दो कार्यक्रमों – ‘टस्कर ट्रेल्स’ और ‘हस्ताक्षर’ की योजना बनाई गई है. पहला कार्यक्रम एक आउटडोर कार्यक्रम होगा जहां मेहमान जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेंगे और अंतिम कार्यक्रम के लिए वे ‘हेरिटेज भारतीय परिधान’ पहनेंगे.
Read More: ठेकेदार अशोक अग्रवाल के ठिकानें पर ईडी का छापा,DMF scam से जुड़ा है मामला