Gangster Ravi Kana Arrested : गैंगस्टर रवि काना को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि,लंबे समय से फरार चल रहे रवि काना को थाईलैंड के बैंकॉक से गिरफ्तार कर लिया गया है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रवि काना को थाईलैंड में पुलिस ने अरेस्ट किया है जिसे अब नोएडा पुलिस भारत लेकर आएगी.नोएडा पुलिस लगातार थाईलैंड पुलिस सं संपर्क बनाई हुई है,नोएडा पुलिस द्वारा रवि काना के लिए लुक आउट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।
Read more :AAP सांसद ने कहा,’केजरीवाल के लिए यातना गृह बना तिहाड़ CCTV से रखी जा रही 24 घंटे नजर’
25 हजार रुपये का घोषित था इनाम
आपको बता दें कि,गैंगरेप के मामले में आरोपी रवि काना काफी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसके बाद नोएडा पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.रवि काना और उसकी गर्लफ्रैंड काजल झा कई दिनों से फरार चल रहे थे.गैंगस्टर रवि काना को स्क्रैप की दुनिया का बादशाह कहा जाता है.पुलिस की सुरक्षा में रहते हुए उसने कई अपराधों को अंजाम दिया.उसके खिलाफ कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं.रवि काना के ऊपर 11वां मुकदमा गैंगरेप का है।
Read more :J&K के राजौरी में अज्ञात हमलावरों ने सरकारी कर्मचारी को बनाया अपनी गोली का निशाना
गैंगरेप मामले में आरोपी है रवि काना
19 फरवरी 2023 को रवि काना ने रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गैंगरेप किया था.गैंगरेप के बाद रवि ने करीब 6 महीने तक उस लड़की को ब्लैकमेल किया और बस यहीं से रवि काना के उल्टे दिन शुरू हो गए.गैंगरेप मामले में रवि काना फरार चल रहा था लेकिन उसके कई साथियों को पुलिस इससे पहले गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है जबकि मुख्य आरोपी रवि काना की तलाश के लिए पुलिस पिछले कई दिनों से उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
Read more :रातभर में भूकंप के 80 से ज्यादा झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता..
120 करोड़ से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क
गैंगस्टर रवि काना के खिलाफ नोएडा पुलिस का अभियान लगातार जारी रहा.अभी तक 120 करोड़ से अधिक की उसकी संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया.पिछले दिनों पुलिस ने उसकी पत्नी को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था.पत्नी की गिरफ्तारी के बाद से ही नोएडा पुलिस ने रवि काना को ट्रेस करना शुरू कर दिया था.पिछले दो महीने में गैंगस्टर रवि काना के गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.पुलिस के मुताबिक ये गिरोह बड़े स्तर पर स्क्रैप का व्यापार करता है और ठेके हासिल करने के लिए अपराध करता रहा है।