Kala Jatheri Weds Anuradha Chaudhari: शादी के लिए मिले 6 घंटे की पेरोल में गैंगस्टर काला जठेड़ी ने लेडी डॉन अनुराधा के साथ दिल्ली के द्वारका में संतोष मैरिज गार्डन में सात फेरे लेकर शादी कर ली है.इस दौरान सुर्ख लाल जोड़े में लेडी डॉन नजर आई जबकि गैंगस्टर काला जठेड़ी कुर्ता-पायजामा,सदरी और सिर पर लाल रंग की पगड़ी पहने दिखाई दिया.
शादी में लेडी डॉन अनुराधा चौधरी स्कॉर्पियो चलाकर शादी के मंडप पर पहुंची,जिसकी एंट्री को देखकर हर कोई वहां दंग रह गया.वहीं,गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी भी तिहाड़ जेल से भारी पुलिस बल की टीम की सुरक्षा के साथ शादी के मंडप पर पहुंचा.वहीं इन दोनों की शादी में कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम किए थे.जिसके लिए पुलिस ने कई स्तर की सुरक्षा बनाई थी.इस अनोखी शादी में कुल 70 से 80 मेहमान पहुंचे थे।
read more: Mathura: साधु संतो ने की बैठक,परिक्रमा मार्ग के अवरुद्ध रास्ते को लेकर किया विचार विमर्श
शादी में किए गए सिर्फ जरूरी फंक्शन-लेडी डॉन
शादी को लेकर लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मिस मिंज ने बताया कि,जैसे मिडिल क्लास फैमिली की शादी होती है वैसे ही हर फंक्शन को किया गया.मिस मिंज ने बताया,उन्होंने खुद शादी की तैयारियों का जायजा लिया है.कोर्ट से काला जठेड़ी को 6 घंटे की पैरोल मिलने की बात पर लेडी डॉन ने बताया,शादी के लिए इतना टाइम काफी है.शादी के फंक्शन में जो जरूरी चीजें हैं ,वही की गई हैं. बाकी फंक्शन को काट दिया गया है।
काला जठेड़ी से लेडी डॉन की पहली मुलाकात
गैंगस्टर काला जठेड़ी से पहली मुलाकात को लेकर लेडी डॉन अनुराधा ने कहा कि,उनका जो नेचर या चीजें है औरत को जो चाहिए उनके पास वो सब क्वालिटी हैं.शादी को लेकर उनका जो निर्णय था वो बहुत ही ज्यादा आसान था साथ ही लेडी डॉन ने बताया,संदीप थोड़ा टाइम निकालेंगे…वो जेल से बाहर आएंगे और मैं इंतजार करूंगी,केस लड़ने में भी मैं उनकी मदद करूंगी।
4 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की जांच की व्यवस्था काफी चुस्त-दुरूस्त की गई थी.शादी के पंडाल में पहली लेयर में गेस्ट के नाम की लिस्ट का उनके आधार कार्ड से मिलान के बाद अंदर जाने दिया जा रहा था.इसके बाद दूसरे लेयर में पुलिस के जवान मौजूद थे,जो पंडाल में जांच कर रहे थे.तीसरा लैयर मेटल डिटेक्टर का था और चौथी लेयर में पुलिसकर्मी खुद शादी की फोटोग्राफी कर रहे थे.पंडाल के आस-पास के मकानों की छत पर भी पुलिसकर्मी और स्नाइपर तैनात किए गए थे।
read more: Jaisalmer में बड़ा हादसा,युद्धाभ्यास के दौरान क्रैश हुआ लड़ाकू विमान