उन्नाव संनाददाता- Chaitanya Tripathi
Uttar Pradesh: उत्तराखंड में बारिश के प्रभाव से होने वाली बाढ़ के कारण किसानों और निवासियों को बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के प्रभाव से पैदावार की फसलों का नुकसान होना एक गंभीर समस्या है। जो किसानों के जीवन को असर करती है। गंगा का पानी गांवों और शहरों में प्रवाहित होने से लोगों की सुरक्षा के लिए भी एक बड़ी चिंता का स्रोत बन गया है।
Read more: दोस्तों ने की यूट्यूबर जितेंद्र की हत्या
उन्नाव की गंगा कटरी में हाहाकार मचा
उत्तराखंड में बांध से पानी छोड़े जाने के बाद उन्नाव गंगा बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं। जिससे उन्नाव में गंगा का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है और हालात यह है कि गंगा नदी खतरे से 21 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। उन्नाव कीवसदर तहसील, बांगरमऊ तहसील, सफीपुर तहसील के अलावा बीघापुर तहसील के उफनाती गंगा बाढ़ का कहर बरपाने लगी है। किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई है। गंगाघाट नगर पालिका परिषद क्षेत के 7 मोहल्लों में गंगा का पानी घुस गया है। जिससे कई परिवार सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर चुके हैं।
उन्नाव की गंगा कटरी में हाहाकार मचा
गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 113 मीटर को पार कर 21 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। गंगा नदी रौद्र रूप लेकर फसलों को बर्बाद करते हुए गंगा कटरी के 100 से ज्यादा गांवों को अपने आगोश में लेकर आगे पांव पसार रही हैं। जिससे उन्नाव की गंगा कटरी में हाहाकार मचा है । सफीपुर क्षेत्र के कई गांवों के संपर्क मार्ग टूट कर बह गए हैं, कई मार्गों पर नदी का पानी बहते हुए सड़कों को बदहाल करते हुए आगे बढ़ रहा है । रौद्र रूप देखककर लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।
स्कूलों को बंद कर दिया
जिला प्रशासन ने गांवों की बिजली काटने के साथ ही स्कूलों को बंद कर दिया है । बाढ़ शिविर में रह रहे लोगों का दावा है कि जिला प्रशासन की तरफ से मदद के दावों में हकीकत कम है । प्रशासन जो कह रहा है उतनी मदद नहीं हो रही है। सफीपुर के रामपुर , पनपथा, मरौंदा सूचित, माना बंगला समेत कई गांव टापू बन गए हैं । सड़कों पर तंबू डालकर बारिश में दिन-रात जिंदगी बचाने की जंग लड़ रहे हैं । बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि जिला प्रशासन के बाढ़ राहत शिविर में मदद नहीं मिल पा रही है। वही DM अपूर्वा दूबे का दावा है कि राहत शिविरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद की जा रही है ।