Gadar2 एक प्रेम कथा: इतिहास के पन्नों में बेहतरीन फिल्मों में शुमार 15 जून 2001 को रिलीज हुई फिल्म गदर एक प्रेम कथा फिल्म की दमदार कहानी से लेकर कलाकारों की एक्टिंग, डायलॉग, गाने हर चीज़ आज भी लोगों के जहन में है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन एक बार फिर तारा सिंह की प्रेम कहानी को आप सभी लोग बड़े पर्दे पर देख सकते है। सालों बाद एक बार फिर गदर के रिलीज को लेकर मेकर्स काफी खुश दिख रहें है। हम सभी के दिलों में आज भी तारा सिंह और सकीना की जोड़ी राज कर रही है।
आपको बता दें कि साल 2001 में गदर: एक प्रेम कथा रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे, वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गदर पार्ट 2 दर्शकों का दिल जीतने में सफल होगी या नहीं।
जानें साल 2001 में गदर की कमाई
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ उस समय की बहुचर्चित फिल्मों में से एक थी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में थे।‘गदर’ में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय की प्रेम कहानी को दिखाया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी असल घटना से प्रेरित थी। जी हां, यह कहानी है बूटा सिंह और जैनब की, ये बात है सन् 1947 की, यह वह समय था जब देश बंटवारे की आग में जल रहा था।
‘गदर’ ने साल 2001 में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 76.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 132.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें, ‘गदर’ ने साल 2001 में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था।
कब्र पर रोते हुए दिखेंगे
बता दें कि हाल ही में ‘गदर 2’ का टीजर जारी किया गया। जिसके शुरुआत महिला के डायलॉग से होती है, जो इस तरह है, ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा।” सबसे अहम बात गदर 2 में यह है कि हम सनी देओल को इस बार हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील से दुश्मनों के साथ लड़ते देखेंगे। टीजर के अंत में एक्टर को किसी की कब्र पर रोते हुए देखा जाएगा ।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी गदर 2
आपको यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि ‘गदर 2 ‘ फिल्म 11 अगस्त, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। पूरे 20 साल बाद अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर सुनहरे परदे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें के यह फिल्म ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ फिल्म की सीक्वल फिल्म होगी। ऐसे में फैंस को तारा सिंह और सकीना के अलावा जीते की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी।