भारत की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही है। विदेशी मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए केन्द्र सरकार, और राज्य सरकार जीतोड़ मेहनत कर रही है। बता दे कि मेहमानों के ठहरने के लिए ही खास इंतजाम नहीं किए गए हैं बल्कि उनकी आवभगत के लिए भी खास तैयारी की गई है । वहीं दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन शनिवार, 9 सितंबर से रविवार, 10 सितंबर के बीच होगा।ये सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘भारत मंडपम’ (Bharat Mandapam, Pragati Maidain G20 Summit 2023) में G-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) समेत देश – विदेश के दिग्गज नेता भी इसमें शामिल होंगे।
कई देशों के प्रमुख भारत आ रहे हैं
G20 Summit 2023 के शिखर सम्मेलन का मेन्यू में देश के अलग-अलग तरह के व्यंजनों को रखा गया है। बता दे कि विदेशी मेहमानों के लिए बाजरे से खास मिठाइयां भी तैयार की गई हैं। वहीं जी20 के लिए कई देशों के प्रमुख भारत आ रहे हैं, जो 8 से 10 सितंबर तक भारत में ही रहेंगे। बता दे कि ऐसे में इन मेहमानों की मेजबानी के लिए भारत कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। क्योकि भारत खाने के जरिए भी अपनी सांस्कृति विरासत को दर्शाना चाहता है, इसलिए मेहमानों के लिए खास बर्तनों में खाना परोसा जाएगा।
चांदी से बनी क्रॉकरी में परोसा जाएगा खाना
वहीं G20 Summit 2023 के शिखर सम्मेलन में सुबह ब्रेकफास्ट के लिए हॉट टी से लेकर दोपहर के खाने के लिए अलग-अलग स्टाइल की डिशेज़ और रात के खाने के लिए खूबसूरत प्लेट, रोटी के लिए बास्केट और फ्रूट की खूबसूरत बास्केट तैयार की गई है। जहां-जहां भी विदेशी मेहमान रहेंगे उन सभी बड़े होटलों में यह क्रॉकरी पहुंची है ताकि सभी मेहमानों को इसी चांदी से बनी क्रॉकरी में खाना परोसा जाएगा।
Read more : G20 Summit में शामिल होंगे देश- विदेश के ये मेहमान…
इस डिजाइन के बर्तन बनाए गए
वहीं जयपुर स्थित IRIS कंपनी पिछले कई सालों से खास आयोजनों और मेहमानों के लिए बर्तन डिजाइन करती आ रही है। वहीं इस कंपनी के मालिक और डिजाइनर राजीव पाबुवाल और लक्ष्य पाबुवाल ने बताया कि इस जी-20 शिखर सम्मेलन में मोर से लेकर मेहराब डिजाइन के बर्तन बनाए गए हैं।