लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। एफएसडीए ने त्योहार के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की ब्रिकी रोकने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर नमूने लिए। कुल 27 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। साथ ही अबकी बार फल सब्जियों के भी नमूने लिए गए।
Read more: किसान पथ व अतरौली क्रासिंग के पास दो अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
एफएसडीए का छापा..
एफएसडीए यानी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक सबसे ज्यादा बिकने वाले खाद्य पदार्थों के नमूने ज्यादा लिए गए। जैसे बूंदी का लड्डु, मिल्कं पुडिंग, पत्तीसा, पनीर, गुलाब जामुन, बेसन लड्डू, सोन पापड़ी आदि। वहीं, सब्जियों जैसे भिंडी, करेला, परवल, शिमला मिर्च आदि के नमूने लिए गए। खराब होने से बचाने के लिए नमूने लेकर तुरंत उसको फॉर्मलीन के घोल में रख देते हैं। इसके बाद इसे प्रयोगशाला भेजा जाता है।
एफएसडीए ने ढाबों और होटलों से तैयार अरहर दाल, तहरी के भी नमूने लिए। टीम ने चौक, मुंशीपुलिया, अमीनाबाद बाजार, सीतापुर रोड, नाका हिंडोला, कैसरबाग, सुलतानपुर रोड, पेंशबाग विकास नगर, जानकीपुरम, दुबग्गा सब्जी मंडी और कुर्सी रोड पर छापेमारी की।
मजदूर समेत तीन लोगों ने की खुदकुशी
लखनऊ। शहर में अलग अलग वजहों से मजदूर समेत तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली। निगोहां में काम न मिलने से मजदूर महेश (33) ने फांसी लगा ली। गोसाईंगंज में बीमारी से परेशान होकर किसान राम लाखन (50) ने फांसी लगाई। वहीं गोसाईंगंज के ही महुराकला में आयुष (20) ट्रेन के आगे कूद गया।
रस्सी का फंदा बना कर फांसी लगा ली
निगोहां मस्तीपुर निवासी महेश ने घर के कमरे में रस्सी का फंदा बना कर फांसी लगा ली। वह काम नहीं मिलने से परेशान थी। सुतुरखाना निवासी किसान राम लाखन शराब पीने का आदी था। कुछ दिनों से उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी। बीती रात वह नशे की हालत में घर लौटा। जिस पर पत्नी से कहासुनी हुई। सुबह राम लखन का शव बरामदे में रस्सी के फंदे से लटकता मिला। वहीं, गोसाईंगंज महुराकला निवासी आयुष ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। चाचा संतोष के मुताबिक सुबह परिवार को हादसे का पता चला।