Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ (Lucknow) के नागरिकों को एक विशेष सौगात मिलने जा रही है. 15 अगस्त 2024 को लखनऊ के विभिन्न सिनेमाघरों में देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों का नि:शुल्क प्रदर्शन किया जाएगा. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इस अवसर पर सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में लोगों को मुफ्त में फिल्में दिखाने का निर्देश दिया है. यह सुविधा पहले आओ, पहले पाओ (First come, first serve) के आधार पर दी जाएगी, यानी टिकट पाने के लिए आपको पहले पहुंचना होगा.
Read More: Kolkata में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में HC ने CBI जांच के दिए आदेश
सिनेमा घरों में फाइटर मूवी का प्रदर्शन
सभी सिनेमाघरों में इस बार “फाइटर” फिल्म का नि:शुल्क प्रदर्शन किया जाएगा. यह फिल्म सभी वर्गों के लोगों को देशभक्ति के रंग में रंगने का काम करेगी. सरकार ने इस विशेष पहल के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए भी सीटें आरक्षित की हैं, ताकि वे इस उत्सव का भरपूर आनंद उठा सकें। इसके अलावा, दिव्यांग, स्कूली बच्चे, वरिष्ठ नागरिक और जन सामान्य के लिए भी सीटों का आरक्षण किया गया है.
कहां देख सकेंगे फिल्में-
- वेव मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर
- सिनेपोलिस, वनअवध सेन्टर गोमतीनगर
- सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर
- PVR सहारागंज
- PVR सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर
- PVR फिनिक्स, आलमबाग
- PVR लूलू मॉल, सुशांत गोल्फ सिटी
- INOX गार्डेन गलेरिया मॉल, तेलीबाग
- INOX उमराव, निशातगंज
- INOX क्राउन, चिनहट, फैजाबाद रोड
- INOX एमराल्ड, आशियाना
- INOX प्लासियो, गोमतीनगर विस्तार
- मूवीमैक्स आलमबाग बस अड्डा
- अन्तास डी.डी. सिनेमा, गोमतीनगर विस्तार
- एस.आर.एस. सिनेमा, गोमतीनगर
सीटों का आरक्षण: विशेष वर्गों के लिए सीटें
कुल सीटों का 30 फीसदी हिस्सा वरिष्ठ नागरिकों के लिए, 30 फीसदी स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए, 30 फीसदी जन सामान्य के लिए और 10 फीसदी दिव्यांगों के लिए आरक्षित किया गया है. इस प्रकार सभी वर्गों के लोग स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे.
सहायक आयुक्त और अधिकारियों से संपर्क करें
डीएम द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि यदि किसी को इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए या कोई समस्या आती है, तो वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. सहायक आयुक्त, राज्य कर एस.सी.सिंह बिसेन (मोबाइल नं0 7376113756) और राज्य कर अधिकारी पीयूष कुमार यादव (मोबाइल नं0 9450730345), पंकज रावत (मोबाइल नं0 9519442055), अमित कुमार प्रथम (मोबाइल नं0 8112445694) और अमित कुमार द्वितीय (मोबाइल नं0 9559290999) से संपर्क किया जा सकता है.
Read More: Aurangabad Road Accident: नहर में जा गिरी बेकाबू कार, पटना जा रहे 5 यात्रियों की डूबने से मौत
विशेष सिनेमाघरों में आरक्षित सीटें
लखनऊ के 15 सिनेमाघरों में यह नि:शुल्क फिल्म प्रदर्शन किया जाएगा. इनमें सिनेपोलिस फन रिपब्लिक और पीवीआर फिनिक्स आलमबाग जैसे प्रमुख सिनेमाघर भी शामिल हैं. खास बात यह है कि इन सिनेमाघरों में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं, ताकि वे भी इस देशभक्ति के माहौल का हिस्सा बन सकें.