लखनऊ संवादददाता : मोहम्मद कलीम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हजरतगंज थाना बलामपुर के मदरसा आहले सुन्नत नुरुल उलूम अतीकिया महाराजगंज तराई में हुई फर्जी दस्तावेज से शिक्षक भर्ती मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। बता दें कि फर्जीवाड़े की पुष्टि के बाद मदरसा बोर्ड की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ. प्रियंका अवस्थी की मदरसा प्रबंधक समेत छह के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई है। आरोपियों ने फर्जीवाडा कर शिक्षक के लिए आवंटित एक पद पर दो लोगों की नियुक्ति के साथ वेतन भुगतान का बिल विभाग में लगाया गया।
शिक्षक के एक पद पर दो लोगों के वेतन मांग की जांच में यह खुलासा हुआ है।
Read more: Railway की ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने वाले हो जाएं सानधान!
मदरसा में वेतन मांग की जांच में हुआ यह खुलासा
गोरखपुर निवासी एजाज अहमद ने चार जुलाई को अल्पसंख्यक कल्याण को मदरसे में हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत का पत्र भेजा था। विभागीय जांच होने सामने आया कि अमजद रजा और शहादत अली को नियम विरुद्ध नियुक्ति दी गई है। जिसकी तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसा शिक्षा परिषद को रिपोर्ट भेजी थी। जिसके बाद उपनिदेशक प्रयागराज मण्डल जगमोहन सिंह ने विस्तृत जांच कर उपनिदेशक को जानकारी दी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे।
जांच में सामने आया कि मदरसे में तैनात शिक्षक अनीस अहमद की 20 अगस्त 2020 में मौत हो गई थी। जिसे भरने के लिए प्रबंधक सुबराती ने शहादत अली की नियुक्ति फर्जी कागजों पर लगी गई। जिसके बाद फैजान अहमद की भी नियुक्ति इसी तरह की गई। प्रबंधक ने प्रधानाचार्य और लिपिक के सहयोग से एक ही तारीख और एक ही पत्रांक संख्या से नियुक्ति पत्र जारी किए थे।