उ0प्र (लखनऊ): संवाददाता – मोहम्मद कलीम
- अस्पताल और मेडिकल स्टोर खोलने का झांसा देकर तीन लाख हड़पे
लखनऊ। ठाकुरगंज कोतवाली में एमबीबीएस छात्र और फिजियोथेरेपिस्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपियों ने अस्पताल और मेडिकल स्टोर खोलने का झांसा देते हुए तीन लाख रुपये एक युवक से लिए थे।
हॉस्पिटल और फार्मेसी खोलने के लिए हड़पे लाखों रुपए
चोर घाटी निवासी रेहान खान के मुताबिक वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात फिजियोथेरेपिस्ट कामरान हैदर से हुई। बातचीत में आरोपी ने बताया कि निजी कॉलेज का एमबीबीएस छात्र हसन नातिक जल्द ही हॉस्पिटल और फार्मेसी खोलने वाला है।
जिसके लिए साझेदार की जरूरत है। आरोपी की बात पर विश्वास कर रेहान खान निवेश के लिए तैयार हो गए। करीब तीन लाख रुपये टुकड़ा में लगाए। इसके बाद मुनाफे के तौर पर केवल 15 हजार रुपये ही दिए गए। बाकी के रुपये देने से आरोपी मुकर गए।
READ MORE: युवक ने नदी में लगाई छलांग , पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान
पीड़ित ने ठाकुरगंज कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा
रेहान के अनुसार हसन नातिक के साथ उसके पिता यावर हुसैन भी धोखाधड़ी में शामिल हैं। तीन लाख रुपये फंसने पर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकरी दी। जिनके निर्देश पर ठाकुरगंज कोतवाली में कामरान हैदर, हसन नातिक और यावर हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।