सहरसा संवाददाता : शिव कुमार
सहरसा : सहरसा गुप्त सूचना के आधार पर जिलें के काशनगर ओपी थाना क्षेत्र के सिमरिया पुल के पास रोड लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस नें गिरफ्तार किया। जिसके पास से दो देसी कट्टा चार कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। वहीं पकड़े गए अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।रविवार को अपने कार्यालय वेश्म में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त की रात्रि काशनगर ओ पी अध्यक्ष को रात्रि गश्ती के क्रम में दो अपराध कर्मियों द्वारा सिमरिया पुल के पास रोड लूट घटना को अंजाम देने की सूचना प्राप्त हुई थी।
वही प्राप्त सूचना की सत्यापन के क्रम में पुलिस वाहन को देखकर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति भागने लगे। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भाग रहे व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों में सोनबरसा राज थाना के काशनगर ओ पी निवासी मोहम्मद जुबेर के पुत्र मोहम्मद मासूम एवं योगेंद्र शाह के पुत्र मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं इसके निशान देही पर गैंग के दो और सदस्य बेलदौर निवासी अमीर यादव के पुत्र संजीत कुमार एवं मिशर यादव के पुत्र पपलेश कुमार को काशनगर ओपी क्षेत्र के परडिया चौक से गिरफ्तार किया गया।
Read more : गाजियाबाद में TV और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लगी
आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की तलाशी के के दौरान तीन देसी कट्टा, चार कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बेलदौर निवासी अमीर यादव के पुत्र संजीत कुमार के ऊपर पूर्व से ही दो आपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अन्य अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। वहीं पकड़े गए सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।