उ0प्र0 (लखनऊ): संवाददाता – मोहम्मद- कलीम
- 37 बैटरी, भारी मात्रा में तार व एक लोडर बरामद
Lucknow: सरोजनीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने रेलवे का सामान चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 37 बैटरी, भारी मात्रा में तार व एक लोडर बरामद हुआ है। गिरोह के सरगना के खिलाफ विभूतिखण्ड थाने में चोरी समेत अन्य मामलों के सात मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लोडर को पकड़ा
इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेन्द्र गिरि के मुताबिक रात को पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को शहीद पथ से सरोजनीनगर की तरफ कुछ संदिग्धों के गुजरने की सूचना मिली। सरोजनीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम न्यू गुड़ौरा पुल के पास पहुंची तो गोमतीनगर की तरफ से एक लोडर आता नजर आया। पुलिस को देखते ही लोडर सवार मौके से भागने का प्रयास करने लगे। दौड़ाकर चारों लोगों को पकड़ लिया गया।
Read more: सितंबर महीने में इन दिनों रहेगी बैंक में छुट्टी
पुलिस ने कड़ाई से की पूछताछ
सख्ती से हुई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शहीद पथ के पास स्थित रेलवे टॉवर में लगी बैटरी ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एसी कोच से एसी वायर व गोमती नगर रेलवे स्टेशन के बाहर रखा रेलवे का सामान चोरी करने की बात कबूल की। आरोपियों की पहचान विभूतिखंड के शाहिद उर्फ साहिल रंजीत कश्यप, मनोज वर्मा व गोंडा करनेलगंज के सतीश अवस्थी के रूप में हुई। आरोपी शाहिद के खिलाफ पहले से ही सात सप्तीश पर पांच व मनोज के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।