मोतिहारी संवाददाता: प्रमोद कुमार
Bihar: प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्वी चम्पारण के केसरिया पहुंचे। केसरिया मे आज उन्होनें करीब बीस करोड़ की लागत से बने टूरिस्ट फैसिलिटी सेन्टर का शिलान्यास किया और केसरिया बौद्ध स्तूप के पास सात करोड़ की लागत से बने पर्यटन भवन का भी उन्होने उद्घाटन किया। इस बीच हेलिकॉप्टर से केसरिया पहुंचे मुख्यमंत्री का स्वागत केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, विधि मंत्री डॉ समीम अहमद, डीआईजी जयंत कांत, डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने हेली पैड पर बुके देकर किया।
read more: लखनऊ पूर्वी विधानसभा की एक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई आयोजित
नए भवन का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री हेली पैड से उद्घाटन स्थल तक पैदल ही आए, इस दौरान उन्होने पार्टी कार्यक्रताओं से मुलाकात की। इस मौके पर नीतीश कुमार ने सात करोड़ के लागत से बने पर्यटन भवन का उद्घाटन किया, वही नए भवन का निरीक्षण भी किया। उसके बाद करिब 20 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया । शिलान्यास से पूर्व मुख्यमंत्री एतिहासिक केसरिया बौद्ध स्तूप पहुंचकर पार्थना की और बौद्ध स्तूप का परिक्रमा भी किया।
सीएम मीडिया से दूरी बनाते नज़र आए
वहीं इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगो का हाथ हिला कर अभिवादन किया, उसके बाद पुनः वापस हेलिकॉप्ट से रवाना हो गए। मुख्यमंत्री की इस यात्रा मे खास बात यह रही कि इस दौरान वे मीडिया से दूरी बनाते नज़र आए । बौद्ध स्तूप में बने अतिथि गृह मे वे करिब 45 मिनट रूके लेकिन यहाँ भी उन्होंने मीडिया से कोई बात नही । मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की मीडिया से यह दूरी आज फिर चर्चा का विषय बनी ।