बिहार (सरहसा): संवाददाता- शिव कुमार
सहरसा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सहरसा रेलवे जंक्शन का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत देश के 508 स्टेशनों के पुर्नविकास योजना में शामिल सहरसा जंक्शन भी आने वाले दिनों में नए रूप मे दिखेगा। इसको लेकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रिमोर्ट दबाकर सहरसा रेलवे स्टेशन पर 41 करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास का शिलान्यास किया।
41 करोड़ की राशि हुई स्वीकृति
सहरसा रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास के लिए 41 करोड़ की राशि से 15 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेलवे द्वारा सहरसा स्टेशन को सजाया संवारा गया है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मंत्री सह स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
READ MORE: यूपी के सिद्धार्थनगर से एक शर्मशार करने वाली घटना आई सामने..
सहरसा को नई सौगात मिलने पर स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल
इस मौके पर शहर के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने कहा कि आज पूरा सहरसा वासी हर्षोल्लास में है आज देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 41 करोड़ रुपया रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए दिया है।
सहरसा स्टेशन सुंदर लगे अन्य यात्री सुविधाओं को अच्छा बनाने के लिए एयरपोर्ट जैसा स्वरूप दिखने के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा 41 करोड़ रुपया दिया गया है। बिहार के 49 स्टेशनों में सहरसा भी शामिल है 25 हजार करोड़ रुपया प्रधानमंत्री जी के द्वारा खर्च किया जा रहा है इसके लिए सहरसा वासी की ओर से प्रधानमंत्री जी को आभार प्रकट करता हूँ। वहीं सहरसा को नई सौगात मिलने पर स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है और लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद कह रहे है।
भारी मात्रा में नकली खाद समेत खाद बनाने वाले उपकरण बरामद
सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के सपटियाही वार्ड नंबर 06 में अवैध रूप से नकली खाद बनाने वाले गोदाम पर पुलिस ने छापेमारी किया। इस दौरान सैकड़ो बोरी नकली खाद और खाद बनाने में उपयोग किये जाने वाले उपकरण को बरामद किया। छापेमारी के दौरान नकली खाद का करोबार करने वाला गोदाम का मालिक हनुमान चौधरी मौके से फरार हो गया। वहीं मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
दरअसल सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलोनी रोड में खेतीबाड़ी में उपयोग किये जाने वाले खादों का बड़े पैमाने पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने खाद गोदाम पर छापेमारी करते हुए इसकी जानकारी कृषि विभाग को दिया।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने गोदाम पर रेड किया तो देखकर दंग रह गए। रेड के दौरान गोदाम में सैकड़ों बोरी डुप्लीकेट खाद और खाद तैयार करने वाले उपकरण को बरामद किया। वहीं मौके से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि छापेमारी के दौरान डुप्लीकेट खाद का धंधा करने वाला गोदाम का मालिक हनुमान चौधरी मौके से फरार हो गया। फिलहाल कृषि विभाग और पुलिस ने गोदाम को शील कर दिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।