Dhananjay Singh: यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे धनंजय सिंह को आगामी चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है. आज कोर्ट ने 4 साल पुराने मामले में एक फैसला सुनाया है. अपहरण और रंगदारी मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. उनकी सजा पर सुनवाई कल होगी. पुलिस ने पूर्व सांसद को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.बता दे कि जौनपुर के पूर्व सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह को जौनपुर के MP-MLA कोर्ट ने नमामि गंगे के इंजीनियर से रंगदारी मांगने और उसके अपहरण के मामले में दोषी करार दिया है.
Read More: खत्म हुआ इंतजार,हो गया Yogi Cabinet का विस्तार, सहयोगी दलों के विधायकों को मिली जगह
क्या था पूरा मामला?
10 मई साल 2020 में मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने अपहरण रंगदारी व अन्य धाराओं में धनंजय व उनके साथी विक्रम पर प्राथमिकी दर्ज कराया था. इसमें उन्होंने बताया था कि विक्रम दो साथियों के साथ सिंघल का अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गए.पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वहां पर धनंजय सिंह अपनी पिस्टल लेकर आए थे और गालियां देते हुए उनको कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया. वहीं इनकार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
धनंजय आगामी चुनाव में किस्मत अजमाने की तैयारी में थे
दरअसल, पूर्व सांसद धनंजय सिंह आगामी लोकसभा चुनाव में किस्मत अजमाने की तैयारी में थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्टर के साथ लिखा था,साथियों तैयार रहिए…लक्ष्य बस एक लोकसभा 73,जौनपुर…धनंजय सिंह ने अपनी फोटो के साथ ये भी लिखा,जीतेगा जौनपुर-जीतेंगे हम….धनंजय सिंह के इस ऐलान के साथ ये साफ हो गया कि,भले बीजेपी की ओर से उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला लेकिन वो चुनावी मैदान में पूरे दमखम के साथ उतरेंगे.हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि,धनंजय सिंह जेडीयू से ही चुनाव लड़ेंगे या फिर वो निर्दलीय ही चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।
Read More: ‘शाहजहां शेख को CBI को सौंपे’Sandeshkhali मामले पर कलकत्ता HC का सीएम ममता को आदेश