सहरसा संवाददाता- शिव कुमार
Saharsa: सहरसा के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत तटबन्ध के अंदर केदली पंचायत स्थित रामपुर छतवन और केदली में नव निर्माण मंच द्वारा पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों के बीच बाढ़ राहत सामग्री वितरण किया गया। बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री मिलने से खुशी देखी गयी। राहत सामग्री में चुरा, गुड़, आटा, नमक, दिया सलाई, सरसों तेल, सोयाबीन, बिस्किट के साथ साड़ी, धोती, लुंगी, गमछी समेत अन्य कपड़े दिए ।
जरुरत मंदो को राहत सामग्री पहुंचाकर की मद्द
बाढ़ राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि हम धन्यबाद देते हैं सहरसा के व्यपारियों को जिन्होंने हमें भिक्षा दान में इतना समान दिया की आज 500 परिवार में राशन पहुंचाया। और केदली पंचायत के मुखिया जी का बहुत बड़ा सहयोग रहा। उन्होंने ये भी कहा कि तटबन्ध के अंदर हालात बहुत खराब हैं।
read more: Rajasthan: इस होटल में शादी करेंगे राघव चड्ढा..
सरकार बड़े पैमाने पर चलाए राहत शिविर
read more: PM Narendra Modi: जानें नरेन्द्र मोदी का संत से पीएम बनने तक का सफर
उन्होंने कहा कि मैं शुरू में भी यहां आया था। मैने पहले भी कहा था सरकार से आप बड़े पैमाने पर राहत शिविर चलाएं। सरकार ने शुरू भी करवाया लेकिन मेरा मानना है अभी नाव का परवाना देना चाहिए जिससे लोग फ्री में आ और जा सकें। लोगों को उस पार 20 रुपया जाने में और 20 रुपया आने में लग जाता है। सरकार को इसमें ज्यादा क्या लगता है इसमें ज्यादा पैसा नहीं लगता है। सरकार को इनके बारे में सोचना चाहिए। मेरा काम अनवरत जारी रहेगा।