Maharashtra News:कांग्रेस के मंत्री बाबा सिद्दीकी ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होनें 48 साल बाद पार्टी को छोड़ा है। अब बाबा सिद्दीकी ने Ajit Pawar की पार्टी एनसीपी ज्वाइन कर ली है। उन्होनें एक कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से NCP का दामन थाम लिया है।इस कार्यक्रम में उनके साथ Ajit Pawar और प्रफुल्ल पटेल भी शामिल थे।इस दौरान बाबा सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने कैसे एनसीपी ज्वाइन करने का फैसला किया।
Read more : PM मोदी से मिलना प्रमोद कृष्णम को पड़ा भारी , 6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित
“मैं खुली किताब हूं, मैं खानदानी आदमी हूं”
दरअसल वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी ‘बाबा सिद्दीकी’ के नाम से लोकप्रिय हैं।इसी के साथ सिद्दीकी ने कहा कि-”प्रफुल्ल पटेल के घर नाश्ते पर चर्चा हुई थी, उसी दिन निर्णय हो गया था कि मुझे 10 तारीख को एनसीपी में शामिल होना है, मैंने उसी दिन कांग्रेस के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी थी और 48 साल बाद कांग्रेस का साथ छोड़ने का निर्णय लिया, मैं खुली किताब हूं, मैं खानदानी आदमी हूं, मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता हूं, हमारे यहां परसेप्शन की राजनीति हो रही है इसलिए निर्णय लेना पड़ा, मैंने कहा था मुझे छेड़ो नहीं वरना मैं छोडूंगा नहीं, मैं गद्दारी नहीं करूंगा, मैं चाहता हूं अजीत पवार के साथ हर हाथ में घड़ी हो।”
Read more : ‘ कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया बड़ा बयान- कहा..
” हिंदुस्तान जो हमारे पूवर्जों ने चाहा था उसे पूरा करेंगे”
इस दौरान उन्होनें आगे कहा कि -, ”सभी को साथ लेकर चलना है, हिंदुस्तान जो हमारे पूवर्जों ने चाहा था उसे पूरा करेंगे,’ बाबा सिद्दीकी ने 8 फरवरी को कांग्रेस से अलग होने की सार्वजनिक घोषणा की थी, बाबा सिद्दीकी ने ‘एक्स’ पर लिखा था,- ”मैंने किशोर के रूप में कांग्रेस ज्वाइन की थी और यह बेहतरीन यात्रा रही जो 48 साल तक चली, मैं आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं, मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन यह कहा जाता है न कि कुछ चीजें बिना कहे छोड़ देनी चाहिए, मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं जो इस यात्रा में मेरे साथ रहे।”
Read more : पहले स्कूल में देखा अश्लील फिल्म, फिर लंच ब्रेक में मासूम के साथ किया गैंगरेप..
जीशान सिद्दीकी वर्तमान कांग्रेस के विधायक हैं..
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में मुंबई के बांद्रा (पूर्व) से कांग्रेस के विधायक हैं, सिद्दीकी ने कहा कि जीशान अपना (पार्टी बदलने का) फैसला खुद लेंगे,वहीं कोविड-19 महामारी के चरम पर होने के दौरान सिद्दीकी ने कई जरूरतमंद रोगियों के लिए अत्यधिक मांग वाली दवाओं की व्यवस्था की थी जिससे उनकी बहुत प्रशंसा हुई थी, बाबा सिद्दीकी को उनकी भव्य ‘इफ्तार’ पार्टियों के लिए भी जाना जाता है जिसमें बॉलीवुड के शीर्ष सितारे शामिल होते रहे हैं।