Guddu Kaleem Murder: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में शुक्रवार को पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम (Guddu Kaleem) की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या का आरोप उनकी पत्नी नीलोफर और बेटों दानिश और आसिफ पर लगाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब चार बजे की है. गुड्डू कलीम को उनकी ही बंदूक से सिर में गोली मारी गई. इसके अलावा, हत्या से पहले घर के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है.
Read More: Haryana चुनाव में BJP की हैट्रिक…37 सीटों पर सिमटी Congress …तो अनिल विज ने किया कटाक्ष
पुलिस का बयान और गिरफ्तारी
इस बारे में उज्जैन पुलिस अधीक्षक (Ujjain Superintendent of Police) प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड में गुड्डू कलीम (Guddu Kaleem) की पत्नी नीलोफर और उनके दोनों बेटे दानिश और आसिफ के नाम सामने आ रहे हैं. पुलिस ने नीलोफर और आसिफ को हिरासत में ले लिया है, जबकि दानिश फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में संपत्ति विवाद को हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है.
गुड्डू कलीम पर पहले भी हुआ था हमला
गुड्डू कलीम (Guddu Kaleem) पर चार दिन पहले भी हमला हुआ था, जब वे अपने होटल जा रहे थे. उस समय हमलावर कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने पिस्टल से उन पर तीन गोलियां चलाई थी. अपनी जान बचाने के लिए गुड्डू नाले में कूद गए थे, जिसके कारण उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था और एक गोली उनके शरीर को छूकर निकल गई थी. इस हमले के बाद गुड्डू कलीम काफी डर गए थे और उन्होंने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था. हालांकि, इस हमले की शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज नहीं कराई थी. जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की थी.
हत्या के पीछे संपत्ति विवाद
पुलिस की शुरुआती जांच में संपत्ति विवाद को इस हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है. नीलगंगा पुलिस के मुताबिक, गुड्डू कलीम के मामा ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी. परिजनों ने बताया कि गुड्डू कलीम (Guddu Kaleem) ने पिछले 12 सालों से अपनी पत्नी और बेटों को संपत्ति से बेदखल कर रखा था, जिसके कारण परिवार में लगातार तनाव बना हुआ था। इस तनाव ने अंततः इस दुखद हत्याकांड का रूप ले लिया.
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वारदात
गुड्डू कलीम (Guddu Kaleem) की हत्या ने उज्जैन में सनसनी फैला दी है. इस घटना के समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उज्जैन (Ujjain) में मौजूद थे, जो इसे और भी चौंकाने वाला बना देता है. घटना के बाद से पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. उज्जैन में पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या एक गंभीर और दुखद घटना है, जिसमें उनके ही परिवार पर हत्या का आरोप है. संपत्ति विवाद इस हत्या की मुख्य वजह के रूप में सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है. इस हत्याकांड ने शहर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.