G-20: G-20 की अध्यक्षता इस साल भारत कर रहा हैं। जिसके तहत G-20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक राजधानी रायपुर में 18 और 19 सितंबर को होगी। चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए राज्य सरकार के द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई हैं। बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेशी राजनयिक रायपुर पहुंचने लगे हैं। इन विदेशी लोगों का बड़े ही खास अंदाज में स्वागत किया जा रहा हैं।
रायपुर पहुंच रहे विदेशी डेलीगेट्स का स्वागत बहुत ही अनोखे ढ़ग से किया जा रहा हैं। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़िया अंदाज में इन विदेशी डेलीगेट्स का स्वागत किया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ी वेषभूषा में तैयार युवतियों ने विदेशी डेलीगेट्स को तिलक लगाकर छत्तीसगढ़िया गमछा पहनाया। वहीं जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर विदेशी मेहमान पहुंचे उनको कलाकार राऊत नाच करते नजर आए।
Read more: ट्रिपल मर्डर केस में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुँचे चिराग पासवान
छत्तीसगढ़ी संस्कृति के थीम पर सजाया गया
G-20 बैठक को लेकर नवा रायपुर को छत्तीसगढ़ी संस्कृति के थीम पर सजाया गया हैं। विदेशी मेहमानों का स्वागत करने रिखी का समूह पूरी तरह छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा रहा। भिलाई के मरोदा सेक्टर निवासी रिखी क्षत्रिय ने बताया कि विदेशी मेहमानों के छत्तीसगढ़ की धरा पर विमानतल पर चंदन का टीका लगाकर और छत्तीसगढ़ी गमछा पहनाकर स्वागत कर रहे हैं।
प्रतिनिधियों को गिफ्ट पैक दिए जाएंगे
विदेशी मेहमानों के लिए रायपुर का होटल मेफेयर को बुक किया गया हैं। बता दे कि G-20 देशों के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग समूह की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि अपने साथ छत्तीसगढ़ की सुंदर स्मृतियों के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति की चिन्हारी भी साथ लेकर जाएंगे। बस्तर आर्ट से बनी चिन्हारी के साथ प्रतिनिधियों को गिफ्ट पैक में वनोपजों से बनाये गए खास उत्पाद दिए जाएंगे।
विदेशों से आए प्रतिनिधियों को गिफ्ट पैक में प्रदेश में होने वाले मिलेट्स से बने बिस्किट दिए जाएंगे। साथ ही प्रदेश में उत्पादित किए जाने वाले एलोवीरा जेल, अश्वगंधा चूर्ण व ढोकरा कला से बनाई गई एक प्रतिमा सम्मान स्वरूप प्रदान की जाएगी।