Himachal Pradesh Tourism: क्रिसमस (Christmas) और नए साल के जश्न के लिए हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पर्यटकों के पहुंचने की शुरुआत हो गई है पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मणिकरण घाटी कसोल में क्रिसमस और नए साल के जश्न में पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल व्यापारियों ने अपनी कमर कस ली है। नगर परिषद कुल्लू द्वारा पहली बार कुल्लू कार्निवल का आयोजन किया जाएगा जहां अगले 7 दिनों तक 24 दिसंबर से 31 जनवरी तक कई तरह के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कसोल वैली में कसोल कार्निवल का आयोजन
मणिकरण घाटी के कसोल (Kasol) वैली में पहली बार कसोल कार्निवल (Kasol Carnival) का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर एक सप्ताह तक यह कार्निवल चलेगा।कसोल घाटी में जहां आम दिनों में भी विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां कई अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
क्रिसमस और नए साल के जश्न की शुरु हुई तैयारियां
कसोल (Kasol) कार्निवल को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं जहां पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए जगह-जगह से अवैध कब्जों को हटाने का काम किया जा रहा है। कार्निवल की तैयारियों को लेकर एसडीएम विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि,कसोल कार्निवल के दौरान बड़ी संख्या में सैलानी कसोल आएंगे इसके लिए सड़कों पर अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी तरह से पार्किंग की दिक्कत ना होने पाए
पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने तेज की तैयारियां
एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि,पर्यटकों के लिए कसोल (Kasol) कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। कसोल स्थित फॉरेस्ट के नेचर पार्क में यह कसोल कार्निवल मनाया जाएगा। जहां पर्यटकों के लिए डांस पार्टी और खाने पीने की व्यवस्था रहेगी।ऐसे में यहां आने वाले पर्यटक इस कार्निवल में हिस्सा ले सकेंगे।कसोल चौक पर पर्यटकों के लिए तंबोला का आयोजन होगा।ऐसे में स्पेशल एरिया डेवलेपमेंट अथॉरिटी (SADA) और रेड क्रॉस के द्वारा मिल के इसका आयोजन किया जाएगा।तंबोला से इकट्ठा होने वाले पैसे का 50 प्रतिशत कार्निवल पर खर्चा जाएगा।जबकि बाकी के 50 प्रतिशत को रेड क्रॉस सोसायटी को दिया जाएगा।