Politics: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है.बीते दिन बिहार की राजधानी पटना में महगठबंधन की जनविश्वास रैली हुई. इस दौरान अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत कई विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. लालू यादव ने परिवारवाद को लेकर पीएम मोदी जमकर हमला बोला.
Read More: अपहरण का बाद हिंदू संगठन के लोगों के साथ परिजनो ने एसपी ऑफिस का किया घेराव
तेलंगाना से पीएम मोदी ने लालू को दिया जवाब
पीएम मोदी आज तेलंगाना दौरे पर है,इस दौरेन उन्होंने 56 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आरजेडी चीफ लालू प्रसाद पर पलटवार किया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा. लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार. पीएम मोदी के नारे के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल नाम बदल लिया है.
लालू यादव ने पीएम मोदी को घेरा
बीते दिन बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में राजद की ‘जन विश्वास महारैली’ में बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “ये मोदी क्या है?…ये नरेंद्र मोदी आजकल ‘परिवारवाद’ पर हमला कर रहे हैं. आपको यह बताना चाहिए कि आपके परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ? अधिक संतान होने वाले लोगों को वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि यह परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहे हैं. आपका कोई परिवार नहीं है…आप हिंदू भी नहीं हैं. प्रत्येक हिंदू अपनी मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए अपना सिर और दाढ़ी बनवाता है. जवाब दीजिए कि आपने अपने बाल और दाढ़ी क्यों नहीं बनवाए ?…’
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी क्या बोले?
लालू यादव ने जिस तरह पीएम मोदी के परिवार पर टिप्पणी की,उस पर अब भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘कल लालू प्रसाद यादव द्वारा एक बहुत ही निचले स्तर के शब्द प्रयोग किए गए हैं, जो बहुत ही दुखद और कष्टकारक है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार के विषय में बात कही. पीएम नरेंद्र मोदी के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है…जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से वह सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं. ये उनका परिवार है… जब उन्होंने खुद को देश के लिए समर्पित करने के लिए अपना परिवार छोड़ा, उसी क्षण उन्होंने प्रतिज्ञा की, पूरा देश उनका परिवार है.”
पीएम मोदी ने किया पलटवार
इस तरह लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवार पर टिप्पणी की थी. वहीं पीएम मोदी ने लालू यादव को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है और एक नया नारा गढ़ दिया है. जिसको लेकर अब मोदी सरकार के मंत्री काफी एक्टिव हो गए हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने प्रोफाइल नाम में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ रहे हैं.
Read More: ‘TRS,BRS और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे’तेलंगाना में PM Modi ने भरी हुंकार