क्या आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे है, वही अचानकर जाना पड़ रहा है, और इसके लिए फ्लाइट टिकट देख रहे हैं, जो कि आपके खर्च से बहार है, तो अब आप बेफिक्र हो जाइए!
Google Feature: कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं? इसके लिए फ्लाइट की टिकट बुक करनी है, वो भी कम खर्च में जिसके लिए किसी ट्रिक या ऑफर की तलाश कर रहे हैं?
तो अब आप कुछ ट्रिक्स का सहारा लेकर कम कीमत में फ्लाइट टिक बुक कर सकते हैं। अब गूगल की ओर से शानदार प्लान दिए जा रहे हैं जिससे चुटकियों में सस्ता टिकट पाया जा सकता है।
पैसे बचाना अब आसान…
गूगल ने सस्ती फ्लाइट टिकट्स के लिए एक फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की माध्यम से आप कम पैसे में फ्लाइट के टिकट बुक कर सकते हैं। इससे फ्लाइट के किराए पर पैसे बचाना अब काफी आसान हो जाएगा।
नए फीचर के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। असल में गूगल का यह फीचर आपको ये जानकारी देगा कि फ्लाइट बुक करने का बेस्ट टाइम कौन-सा है। कंपनी ने इसके बारे में एक पोस्ट के माध्यम से बताया है कि आप इसका यूज कैसे कर सकते हैं।
गूगल लाया नया फीचर…
गूगल की ओर से कम कीमत में फ्लाइट टिकटों को बुक करने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। इसके जरिए आप अपने पैसे बचा सकते हैं और सस्ते में टिकट्स बुक कर सकते हैं।
गूगल के इस नए फीचर का काम लोगों को ये जानकारी देना है कि किस समय फ्लाइट टिकट को बुक करना सबसे बेस्ट (Best Time to Book Flight Tickets) होगा। इस बारे में कंपनी ने अपने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है।
कैसे काम करेगा नया फीचर?
इसके अलावा अगर आप गूगल फ्लाइट्स में प्राइस ट्रैकिंग के सिस्टम को ऑन करेंगे। तो गूगल फ्लाइट का यह फीचर फ्लाइट टिकट की कीमत कम होते ही आपके पास एक नोटिफिकेशन भेजेगा।
गूगल फ्लाइट की मदद से आप किसी खास दिन या तारीख के लिए प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम को ऑन कर सकते हैं। लेकिन, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल में साइन इन भी करना होगा।
छह महीने के ऑफर्स…
गूगल फ्लाइट्स के पिछले डेटा को देखते है फिर बताता है कि टिकट के रेट सबसे कम कब हो सकते हैं। इससे लोगों को पता चल जाएगा कि उन्हें तुरंत टिकट बुक करने की जरूरत है, या टिकट के लिए इंतजार करना बेहतर रहेगा। आप एक खास डेट के प्राइस भी ट्रैक कर सकते हैं। Any Dates ऑप्शन चालू करके अगले छह महीने के ऑफर्स का पता लगाया जा सकता है. इन सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आपका गूगल अकाउंट लॉगइन रहे।