Flight Bomb Threat: फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर से विमानों को उड़ाने की फर्जी कॉल से हड़कंप मच गया. इंडिगो (Indigo) की 10 उड़ानों, जिनमें 7 इंटरनेशनल शामिल हैं, को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार रात को एयर इंडिया (Air India) सहित 30 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, भारतीय एयरलाइन्स द्वारा संचालित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय 30 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
प्रमुख एयरलाइन्स को मिली धमकी
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की उड़ानों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया है. इंडिगो के प्रवक्ता के अनुसार, सोमवार को उनकी चार फ्लाइट्स – 6E 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6E 75 (अहमदाबाद से जेद्दा), 6E 67 (हैदराबाद से जेद्दा), और 6E 118 (लखनऊ से पुणे) को बम की धमकी मिली. इन उड़ानों को तुरंत सुरक्षा संबंधी अलर्ट पर रखा गया और सभी आवश्यक कदम उठाए गए.
पिछले एक सप्ताह में 114 फ्लाइट्स प्रभावित
आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब भारतीय एयरलाइन्स (Indian airlines) को इस तरह की धमकी मिली हो. पिछले एक सप्ताह में 114 फ्लाइट्स बम की धमकी के चलते प्रभावित हुई हैं. बीते रविवार को ही 36 फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली थी, जिनमें इंडिगो, विस्तारा, अकासा एयर, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और डेल्टा की उड़ानें शामिल थी. शनिवार और शुक्रवार को भी दिल्ली एयरपोर्ट को धमकियां मिली थी.
दिल्ली एयरपोर्ट को मिली धमकियां
रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) को इंडिगो सहित अन्य विमानन कंपनियों की आठ उड़ानों में बम की धमकियां मिली. इन धमकियों को ईमेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से भेजा गया. उड़ानों की तुरंत सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई और उन्हें एकांत में ले जाकर जांच की गई. हालांकि, किसी भी उड़ान से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई.
धमकियों का पैटर्न और जांच
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इन धमकियों का पैटर्न एक जैसा है. धमकियां देने वाले बस ईमेल में एयरलाइन का नाम बदल रहे हैं. शनिवार को भी इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा की उड़ानों को बम की धमकियां मिली थी. शुक्रवार को भी ऐसी ही धमकियां मिली थीं, लेकिन जांच में किसी भी फ्लाइट से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था.
सुरक्षा एजेंसियों का रुख
सुरक्षा एजेंसियां (Security agencies) इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं. हालांकि, अब तक की जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. वहीं, लगातार मिल रही धमकियों के चलते सभी एयरलाइन्स को अलर्ट पर रखा गया है. हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां ईमेल और एक्स के माध्यम से भेजी गई इन धमकियों की पूरी छानबीन कर रही हैं ताकि जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जा सके.
फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार हवाई यात्रा को प्रभावित कर रही हैं. हालांकि अब तक किसी भी फ्लाइट से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन इन धमकियों ने यात्रियों और एयरलाइन्स को सतर्क कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियां इन धमकियों को रोकने और दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही हैं.
Read More: Gurmeet Ram Rahim की मुश्किलें बढ़ी! Punajb सरकार ने बेअदबी मामलों में मुकदमा चलाने की दी अनुमति