Loksabha Election 2024: देश में इस समय 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है. राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. चुनाव की सरगर्मी के बीच शतरंज के पूर्व विश्व चैंपियन गैरी कास्परोव के एक पोस्ट के कारण सियासी घमासान मचा हुआ है. उनके पोस्ट ने कई लोगों को हैरानी में डाल दिया है और राजनीतिक गलियारों में लोग उसका अलग-अलग सियासी मतलब निकालने लगे है. उन्होंने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कटाक्ष किया है.
Read More: सेल्समैन की मौत के मामले में पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने दोषियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
रायबरेली की सीट जीतने की सलाह दी
पूर्व विश्व चैंपियन गैरी कास्परोव ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें पहले रायबरेली की सीट जीतने की सलाह दे दी है. गैरी कास्परोव की इस पोस्ट पर हर कोई हैरान है कि आखिर उन्होंने राहुल गांधी के लिए ऐसा क्यों लिया? दरअसल, गैरी कास्परोव की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की एक पोस्ट पर आई है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को सियासत और शतरंज का एक अनुभवी खिलाड़ी बताया था.
गैरी कास्पारोव ने क्या कहा ?
आपको बता दे कि, जयराम रमेश की ओर से एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें राहुल गांधी शतरंज पर चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में जयराम रमेश ने राहुल गांधी को सियासत और शतरंज का माहिर खिलाड़ी बताया है. इस वीडियो के पोस्ट होने के एक दिन बाद गैरी कास्पारोव ने शुक्रवार को जवाब देते हुए कहा कि ‘परंपरा कहती है कि पहले आप रायबरेली जीतें और फिर शीर्ष पद के लिए चुनौती दें.’
Read More: कांग्रेस अध्यक्ष ने क्यों लिया अटल-आडवाणी का नाम?बोले ‘अपनी मर्यादा भूल गए हैं PM मोदी…’
कौन है गैरी कास्परोव ?
गैरी कास्परोव रूस के शतरंज ग्रैंडमास्टर और पूर्व में विश्व शतरंज चैंपियन रह चुके हैं.उन्हें शतरंज के खेल का किंवदंती माना जाता है. दरअसल,गैरी कास्परोव की पोस्ट राहुल गांधी को ट्रोल करने के लिए थी लेकिन संयोग से ऐसा हो गया कि उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में वकालत या विशेषज्ञता के लिए बेकार नहीं जाएगा! लेकिन एक बार मुझसे कहा गया था कि मैं एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में दखल देते हुए देखने से नहीं चूक सकता!’
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
शतरंज ग्रैंडमास्टर के इस पोस्ट के बाद इंटरनेट मीडिया पर हंगामा मच गया है. स्तंभकार संदीप घोष ने कहा कि Garry Kasparov और विश्वनाथ आनंद जल्दी रिटायर हो गए, वरना उन्हें अपने दौर के महान शतरंज खिलाड़ी का सामना करना पड़ता. वहीं हाल ही में राहुल गांधी ने शतरंज और राजनीति के बीच समानता की बात कही थी और Garry Kasparov को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी भी बताया था.
Read More: पुरी में संबित पात्रा की राह हुई आसान,Congress प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार