प्रयागराज संवाददाता- सौरभ सोनी
प्रयागराज के कोरांव तहसील में स्थित फायर स्टेशन में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डीजी फायर अविनाश चंद्रा ने लोगो को जागरूक किया।
कमरों में बचाव उपकरण की आपूर्ति…
जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीजी अग्निशमन अविनाश चंद्रा ने कहा कि अस्पतालों औद्योगिक संस्थानों होटलों गेस्ट हाउस इत्यादि प्रतिष्ठानों में अग्निकांड की घटनाएं हो जाने पर उनसे बचाव के उपकरण तथा संसाधन होने जरूरी हैं। अकसर देखा जाता है कि फायर डिपार्टमेंट के दबाव में होटल संचालक, अस्पताल संचालक, आदि प्रतिष्ठान मालिकान एनओसी के लिए अग्निकांड से बचाव के संसाधनों को महज खाना पूर्ति कर तैयार कर लेते हैं। घटनाएं होने पर हर मंजिल अथवा हर कमरों में बचाव उपकरण की आपूर्ति न पहुंचने पर लोगों की मौतें हो जाती हैं।
तहसीलों में फायर स्टेशन नहीं हैं…
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 369 फायर स्टेशन हैं, प्रदेश की 67 तहसीलों में फायर स्टेशन नहीं हैं। ऐसी सभी तहसीलों में जल्द फायर स्टेशनों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 10 सालों में प्रदेश के सभी 830 ब्लॉकों में फायर स्टेशन की स्थापना हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अग्निकांड से निपटने के लिए तथा लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पूरे प्रदेश में 9 लाख अग्नि अग्निसचेतकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जो गांवों में लोगों को अग्निकांड से बचाव व सुरक्षा की जानकारी देंगे।
आग लग जाने पर क्या-क्या उपाय करने चाहिए…
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आयोजित जागरूकता कार्यशाला को डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडेय, पुलिस फायर स्टेशन कोरांव के प्रभारी राजेश कुमार सिंह आदि ने संबोधित कर उपस्थित लोगों को आग लग जाने पर क्या-क्या उपाय करने चाहिए आदि को डेमो के माध्यम से दिखाया। कार्यशाला में नगर पंचायत कोरांव के पूर्व अध्यक्ष नरसिंह कुमार केसरी उर्फ गोपाल जी, जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे, भाजपा नेता बबुआन द्विवेदी, मुन्ना मिश्रा एडवोकेट राधेश्याम कुशवाहा भाजपा महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी संतरा देवी बिना विधायक की शुक्ल समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।