गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद : गाजियाबाद के थाना लिंक रोड इलाके में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया साइट 4 में टीवी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री कांटेक्ट विजन लिमिटेड में आज 5:30 बजे अचानक आग लग गई । उसे समय फैक्ट्री में 25 से 30 कर्मचारी काम कर रहे थे पीछे की तरफ से उठे हुए से फैक्ट्री में कम कर रहे कर्मचारियों को जानकारी हुई के फैक्ट्री में आग लग गई है। इसके बाद फैक्ट्री में कम कर रहे कर्मचारी बाहर निकाल कर आ गए और आग बुझाने का काम शुरू किया।
फायर विभाग को सूचना मिलने पर दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया पर आज इतनी भयंकर थी कई घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका ।दमकल की कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए नोएडा और आसपास से भी गाड़ियों को बुलाया।
Read more : कस्बे में निकल रहे ताजिया आगे पीछे करने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे
करोड़ों का माल मलवे के नीचे दबा
आगे की भयंकर थी के आसपास स्थित एक खिलौने की फैक्ट्री और अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया पड़ोस में खिलौने बनाने वाली कंपनी में भी संतन विज़न में लगी आग से आग फैल गई आज इतनी तेज और भयंकर थी। की जिसकी चपेट में आने से साइट फॉर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सन टेक विजन की पूरी इमारत जमी डोज हो गई। बेसमेंट सहित दो मंजिल की इमारत देने के बाद बेसमेंट में बने गोदाम के ऊपर भड़बड़ा कर आगरी जिससे गोदाम में रखा हुआ करोड़ों का माल भी मलवे के नीचे दब गया।
बिल्डिंग जमीन में दोज गई
फैक्ट्री में कम कर रहे कर्मचारी राजेश मिश्रा के मुताबिक फैक्ट्री में 5:30 बजे के आसपास पीछे की तरफ से आग लगने की वजह से दुआ उठने लगा धीरे-धीरे आज नहीं विकराल रूप धारण कर लिया फैक्ट्री में कम कर रहे हैं। सभी कर्मचारी तुरंत से बाहर निकाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे और फायर विभाग को सूचना दी गई। इसके कुछ देर बाद फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी पर 2 घंटे से अधिक आग में तपने की वजह से पूरी बिल्डिंग जमीन दोज हो गई। आग लगने की घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है।