Gurugram Bandhwari Landfill Fire News:दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लग गई है। इसके बाद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। वहीं आस-पास के लोगों को जहरीले धुएं की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कई कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश शुरू कर दी गई है। हालांकि इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।वहीं अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है,साथ ही किसी के हताहत होने की जानकारी भी सामने नहीं आई है।
Read more :इन राज्यों में हीटवेव से हालत खराब,यहां होगी राहत की बारिश,मौसम पर IMDअपडेट..
गुरुग्राम के बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर लगी आग
आपको बता दें कि गुरुग्राम-फरीदाबाद बॉर्डर पर स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर मीथेन गैस के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कूड़े के पहाड़ में आग तड़के लगी थी। हरियाण फायर सर्विस के एक अधिकारी ने संभावना जताई है कि लैंडफिल साइट पर किसी शख्स ने सिगरेट या कोई केमिकल फेंका है जिसके वजह से आग लगी है। वहीं, अत्यधिक गर्मी के कारण कूड़े में मौजूद मीथेन गैस से भी आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
Read more :इन राज्यों में हीटवेव से हालत खराब,यहां होगी राहत की बारिश,मौसम पर IMDअपडेट..
धुएं से घुटा लोगों का दम
इससे पहले सोमवार को दिल्ली के गाजीपुर ‘लैंडफिल’ में आग लग गई थी। आग से निकलने वाले जहरीले धुएं की वजह से स्थानीय निवासियों ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की और कूड़े के ढेर को लेकर नेताओं को कोसा। पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ पर भीषण आग लगने के कुछ घंटों बाद सोमवार को भी वहां से धुएं का घना गुबार उठ रहा था। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैस के कारण रविवार शाम ‘लैंडफिल’ में भीषण आग लग गई थी।
Read more :क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे Rahul Gandhi?स्मृति ईरानी ने कसा तंज बोली-‘सीट पर है जीजा जी की नजर’
” सांस लेने में कठिनाई हो रही थी”
वहीं इस घटना के बाद दमकल सेवा के महानिदेशक ने बताया था आग पर काबू पा लिया गया है। कूड़े के ढेर का एक हिस्सा टूट जाने से ‘लैंडफिल’ से सटी टिन पैनल से बनी दीवार भी गिर गई। पोल्ट्री मार्केट की तरफ कई मीटर लंबी दीवार खड़ी की गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया था कि आग से निकले वाला धुआं कोई आम धुआं नहीं था, यह बहुत जहरीला था। हम जलन के कारण अपनी आंखें खुली नहीं रख पा रहे थी और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी।