Kanpur News : कानपुर में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फर्जी मेल आईडी से नौ शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। दो शिक्षिकाओं ने जॉइन भी कर लिया था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी नियुक्तियां निरस्त कर दी लेकिन इस मामले में पूर्व डीआईओएस 2 मुन्नी लाल की संलिप्ता संदिग्ध मिली है।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फर्जी मेल आईडी से नौकरी पाने वाले सभी नौ शिक्षकों के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है..इन पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है.. दो महिला शिक्षकों ने जॉइन भी कर लिया था.. मामले के खुलासे के बाद आर्यकन्या इंटर कॉलेज गोविंदनगर में मार्च में जॉइन करने वाली रिक्षा पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है.. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस प्रकरण से जुड़े सभी चयन पत्र को निरस्त कर दिया है।
Read more : दिल्ली -नोएडा के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी,खाली कराया गयापरिसर, जांच जारी..
फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड मेरठ का है
जांच में पता चला है कि इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती मामले में शातिरों ने निदेशालय से एक सितंबर को भेजे गए पत्र का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा किया है.. जालसाजों ने इस पत्र की भाषा को काॅपी कर आवंटन पत्र तैयार किया है.. असली पत्र में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) विषय संस्कृत एवं गणित के अंतर्गत पूर्व चयनितों का जिक्र किया गया है..वहीं कूटरचित पत्र में प्रवक्ता (पीजीटी) विषय कृषि, कला, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, नागरिक शास्त्र, संस्कृत एवं गणित के अंतर्गत पूर्व चयनितों का जिक्र है.. असली पत्र में कानपुर में केवल चंद्रभान पांडेय का नाम था, जबकि शातिरों ने नौ नामों का पैनल बना दिया.. जांच में पता चला है कि फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड मेरठ का है।
Read more : “गरीबों के हमेशा ज्यादा बच्चे होते हैं, मेरे पांच हैं…”PM मोदी के मुस्लिम वाले बयान पर खड़गे का वार
विद्यालय निरीक्षक की आईडी पर मेल भेजी थी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फर्जी मेल आईडी admadhymik06@gmail.com तैयार कर शातिरों ने 26 अक्तूबर 2023 की दोपहर 12:40 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक की आईडी पर मेल भेजी थी.. जिसे संबंधित ने डाउनलोड कर लिया था..इसके बाद मेल पर आए पत्रों को डाउनलोड कर इसकी कॉपी नियुक्ति और आवंटन पटल देखने वाले बाबू राजन को 21 नवंबर को दी गई.. ऐसे में 26 दिन ये पत्र किसके पास और क्यों रखा रहा.. इस पर जांच जारी है.. डाउनलोड करते समय सामने लिखकर आ रही फर्जी मेल आईडी की अनदेखी और निदेशालय बताए पोर्टल www.madhyamikshiksha.upsdc.gov.in पर चयनितों के नाम का सत्यापन न करने को भी विभागीय अधिकारियों ने लापरवाही मानी है।
Read more : LPG गैंस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में क्या है नया रेट..
“मेरे द्वारा किसी का नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया “
कॉलेज प्रबंधन इस्तीफा देने वाली रिक्षा के दस्तावेजों का सत्यापन करा रहा है। ऐसे में रिक्षा को अभी तक वेतन जारी नहीं किया गया है..वहीं दूसरी शिक्षिका विनीता देवी को मदन मोहन अग्रवाल बालिका इंटर कॉलेज, किदवईनगर में जाॅइन कराने के साथ ही वहां के प्रबंधन और प्रधानाचार्य अनामिका नरूला ने वेतन जारी करा दिया है..तत्कालीन डीआईओएस प्रथम फतेह बहादुर सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि मैंने सिर्फ मेल डाउनलोड करके दी थी। साथ ही पैनल में शामिल नामों के सत्यापन के लिए पत्र निदेशालय भेजने के निर्देश दिए थे.. मेरे द्वारा किसी का नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है।