वाराणसीः वाराणसी में टमाटर के दाम 180 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। जिससे टमाटर के दाम सुनकर लोगों के चेहरे लाल हो जा रहे है। टमाटर की चोरी होने पर वहीं एक सब्जी बेचने वाले ने टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर को लगाकर सब्जा बेंचना शुरु कर दिया। इसके साथ ही सपा के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने टमाटर की जेड़ श्रेणी सुरक्षा की मांग की थी।
शोसल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरलः
बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने को लेकर बाउंसर तैनात करने वाले का नाम अजय फौजी है। सब्जी बेचने वाले अजय फौजी समाजवादी पार्ट्री के कार्यकर्ता है। वह लंका क्षेत्र के नगवा गांव के रहने वाले है।
Read more: पंजाब के पूर्व डिप्टी CM ओ.पी. सोनी Court में होंगे पेश…
टमाटर चोरी और विवाद को लेकर तैनात किया बाउंसरः
सब्जी विक्रेती अजय ने बताया कि टमाटर 180 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकने लगा है। टमाटर को लेकर कई जगहों से चोरी और मारपीट की घटनाएं भी सामने आई है। लोग टमाटर दुकानों से लूटकर ले जा रहे है। दुकान पर कोई विवाद न हो इसी के चलते मैंने बांउसर तैनात कर दिया है।
बाउंसर तैनात पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआरः
वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर तैनात करने वाले सब्जी विक्रेता पर पुलिस ने गंभीरता से लिया। सब्जी विक्रेता व समाजवादी पार्ट्री के कार्यकर्ता पर बाउंसर तैनाती को लेकर केवल अफवाह फैलाने और माहौल खराब करने के लिया किया गया है। पुलिस ने सब्जी विक्रेती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस सपा कार्यकर्ता को थाने ले आई, लेकिन सपा कार्यकर्ता यहां से भाग निकले।
वहीं एफआईआर दर्ज होने की जानकारी पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए अपने टिवटर पर ट्वीट किया है।
अग्निवीर को वापस लेने की मांगः
वाराणसी में टमाटर को लेकर तैनात बाउंसर को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि टमाटर के बढ़ते दामों लेकर प्रदेश से टमाटर लूट की सूचनाएं मिल रही है। इतनी मंहगाई में लोग टमाटर चोरी करके बेंच भी रहे है। टमाटर को लेकर सरकार से जेड़ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने एक ट्वीट मे कर अग्निवीर योजना को जल्द वापस लेने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट मे कहा कि सैन्य सेवा देश की सुरक्षा का एक स्थायी विषय है। तो ऐसी स्थिति में सैन्य कर्मी अस्थाई कैसे हो सकते है।