बीते लम्बे समय से आयुर्वेद विवि के वित्त नियंत्रक अमित जैन के खिलाफ अनियमितताओं की जांच शिकायत की जा रही थी। इस दौरान वे जांच को प्रभावित कर रहे थे, इसके चलते अमित जैन को निलंबित किया गया है।
Uttarakhand : उत्तराखंड के आयुर्वेद विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक अमित जैन को निलंबित कर दिया गया है। इसको लेकर सीेएम धामी के निर्देश पर वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस आदेश के चलते विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन को उनके सभी पदों से हटा दिया गया है।
READ MORE : क्या मोर की कहानी से आरण गांव की तस्वीर बदलेगी…
जाँच को प्रभावित करने का लगा आरोप
वित्त नियंत्रक अधिकारी अमित जैन को कोषाधिकार निदेशालय से जोड़ा गया था। जैन के खिलाफ विवि में चल रही अनियमितताओं की जाँच को प्रभावित किये जाने की जानकारी मिली थी। आपको बता दें कि, विवि में वित्तीय अनियमितताओं की जानकारी मिलने के बाद विवि में विजिलेंस जांच के माध्यम के विवि में अनियमितताओं की जाँच शुरू की गयी थी। इस दौरान वित्त नियंत्रक अधिकारी पर अनियमितता की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगा था। इसको लेकर उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने भी अपर मुख्य सचिव वित्त के पास 23 जून को लिखित शिकायत देकर जैन का तबादला करने की मांग की थी।
READ MORE : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम का एलान
सीएम धामी ने जारी किये आदेश
वही प्राप्त जानकारी अनुसार, सीएम धामी ने बिना किसी देर के अमित जैन को तत्काल आयुर्वेद विवि के वित्त नियंत्रक अमित जैन को उनके पद से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि, अमित जैन तबादला होने के बाद भी चेक काट रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर कार्यवाही शुरू की गयी थी और इस मामले की गोपनीयता से जाँच की गयी। इस मामले में आरोपी को गुनहगार पाए जाने के बाद उन्हें उनके सभी पदों से निलंबित कर दिया है।