Dheerajlal Shah: मनोरंजन जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. फिल्ममेकर धीरजलाल शाह ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है. धीरजलाल शाह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा पाए. उनके निधन के खबर की पुष्टि उनके भाई हसमुख ने की है. धीरजलाल शाह के निधन की खबर से पूरे मनोरंजन जगत में सन्नाटा पसरा हुआ है.
Read more: Ghazipur दर्दनाक हादसे में ऊर्जा मंत्री का बड़ा एक्शन,3 अफसरों को किया निलंबित
काफी दिनों से बिमार थे धीरजलाल
मिली जानकारी के मुताबिक, धीरजलाल शाह की किडनी और दिल पर भी असर पड़ा था, जिस वजह से शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. 20 दिन पहले उनकी हालत काफी खराब हो गई. जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में ICU में एडमिट कराया गया. आज उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा. फिल्म मेकर धीरजलाल शाह ने कई फिल्मे बनाई है. उन्होंने अजय देवगन स्टारर विजयपथ, सनी देओल स्टारर द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई का भी निर्माण किया है. उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता रहा है.
धीरजलाल के परिवार में कौन-कौन?
धीरजलाल शाह के परिवार के बारे में बात करें उन्होंने अपने पीछे बीवी मंजू और दो बेटियों शीतल, सपना, बेटे जिमित और बहू पूनम को छोड़ गए हैं. उनकी अचानक हुई मौत से इंडस्ट्री सदमे में है.धीरजशाह के निधन से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है. फिल्म इंडस्ट्री में भी गम का माहौल है. हर कोई उनके निधन पर शोक जता रहा है.निर्माता हरीश सुंगध ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि- उन्होंने शहंशाह के वीडियो अधिकार खरीदे, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई और वे वीडियो किंग बन गए थे. उनके पास लगभग सभी फिल्मों के अधिकार थे.
read more: ‘रेलवे का कायाकल्प ही विकसित भारत की गारंटी’PM Modi ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी