Film Festival Chhattisgarh 2023: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के लिए पुलिस की तरफ से शॉर्ट फिल्म मेकिंग (लघु फिल्म) महोत्सव प्रतियोगिता को आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विजेताओं घोषित होने पर इनाम दिया जाएगा।
बता दें कि पहले इसमें भाग लेने के लिए फिल्म महोत्सव छत्तीसगढ़ 2023 में पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अगस्त थी। लेकिन अब इसे बढ़ा कर 17 अगस्त 2023 कर दी गई है। वहीं फिल्म की एंट्री की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 19 अगस्त 2023 की गई है। यह बदलाव आयोजन समिति के निर्णयानुसार किए गए है।
9 राज्यों से 300 प्रतिभागियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
दरअसल बुधवार को रायपुर एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव के इस आयोजन में अब तक देश के 19 राज्यों के लगभग 300 प्रतिभागियों के पंजीकरण हो चुके है। इसके साथ ही यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता और रायपुर आईजी रतन लाल डांगी ने जानकारी दी है कि बारिश के कारण शॉर्ट फिल्म मेकिंग में आ रही दिक्कतों के कारण फिल्म महोत्सव छत्तीसगढ़ 2023 में पंजीकरण की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 17 अगस्त 2023 किया गया है। इसके अलावा फिल्म एंट्री की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 19 अगस्त 2023 की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक देश के 19 राज्यों से 300 प्रतिभागियों ने लघु फिल्म महोत्सव में रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।
इन प्रदेशों के प्रतिभागियों ने लिया भाग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के लिए पुलिस की तरफ से शॉर्ट फिल्म मेकिंग (लघु फिल्म) महोत्सव प्रतियोगिता को आयोजन किया गया। फिल्म फेस्टिवल छत्तीसगढ़ 2023 के लिए अब तक देश के कुल 19 राज्यों उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश , पश्चिम बंगाल , दिल्ली, आंध्रप्रदेश , हरियाणा , महाराष्ट , बिहार , पंजाब, असम, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, झारखण्ड, केरल, चंडीगढ़, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ सहित 300 प्रतिभागियों ने लघु फिल्म महोत्सव में रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।
छत्तीसगढ़ लघु फिल्म महोत्सव में नही लगेगा प्रवेश शुल्क
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव, छत्तीसगढ़ में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। और आयोजक टीम से कोई भी कभी भी किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं मांगेगा। प्रतिभागियों की न्यूनतम उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। एक प्रतिभागी के लिए अधिकतम तीन एंट्री की पात्रता है। फिल्म की कुल समय क्रेडिट सहित (फ्रंट और एण्ड) अधिकतम 140 सेकण्ड (2.20 मिनट) हो सकती है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव, छत्तीसगढ़ में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। और आयोजक टीम से कोई भी कभी भी किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं मांगेगा।
READ MORE: जिलाधिकारी ने शिलाफलकम का किया लोकार्पण , उपस्थित सभी से पंच- प्रण की दिलाई शपथ
दो भाषाओं में बनेगी लघु फिल्म
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव, छत्तीसगढ़ 2023 में दो कैटेगरी में शॉर्ट फिल्में स्वीकार की जाएगी। इस फिल्म की पहल छत्तीसगढी भाषा (दंतेवाड़ा गोड़ी , कमारी, बैगानी, औरिया, सरगुजिया, सदरी, धुर्वा, भतरी, गोडी, छत्तीसगढ़ी, कुड़ख, दोरली, संबलपुरी,आदि शामिल है। और दूसरे में अन्य भारतीय भाषा, सभी लघु फिल्म के लिए हिंदी में उपशीर्षक अनिवार्य है।
कॉपीराइट ने होनी चाहिए फिल्म शीर्षक
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के लिए पुलिस की तरफ से शॉर्ट फिल्म मेकिंग (लघु फिल्म) महोत्सव प्रतियोगिता को आयोजन किया गया। प्रस्तुत की जाने वाली लघु फिल्में प्रतियोगी की मूल रचना होनी चाहिए और किसी भी तरह का कॉपीराइट नही होना चाहिए। प्रतियोगी इस बात से सहमत है कि उन्होंने अपनी लघु फिल्मों में प्रस्तुत संगीत, ध्वनि और या छवियों के संबंघ में सभी आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है।
शॉर्ट फिल्म बनाने को दिशा निर्देश
- फिल्म फेस्टिवल छत्तीसगढ़ 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ी , 10 अगस्त से बढाकर 17 अगस्त
- किसी भी प्रकार के सामाजिक भेदभाव और अश्लील/वयस्क फिल्मों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री, प्रयोगात्मक, कथात्मक, काल्पनिक, गैर कॉल्पनिक या एनीमेशन हो सकती है।
- प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- सभी प्रविष्टियां चाहे पुरस्कृत हों या नहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस और संबंधित एजेंसियों द्वारा व्यावसायिक हित के बिना सड़क सुरक्षा
- जागरूकता के लिये उपयोग की जा सकती है।
- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव, छत्तीसगढ़ किसी भी क्षति, के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
- फिल्में समय सीमा से पहले जमा की जानी चाहिए और किसी भी परिस्थिति में देर से प्रस्तुति स्वीकार नहीं की जाएगी।
- एक बार चयन के लिए प्रस्तुत की गई फिल्म को अंतिम माना जाएगा और प्रस्तुत करने के बाद किसी भी बदलाव पर विचार नहीं किया जाएगा।
- विजेताओं (प्रथम, द्वितीय और तृतीय) के चयन के लिए जूरी का मूल्यांकन अंतिम होगा।
- कोई भी प्रतियोगी जूरी के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेगा।
- परिवहन और आवास, निर्माण लागत प्रतिभागी की जिम्मेदारी है। कोई भुगतान या अन्य प्रकार का मुआवजा नहीं दिया जाएगा।