हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी। बता दे कि दिल्ली से मात्र 70 किलोमीटर दूर स्थित नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ओर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग के बाद भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई।
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग के बाद से जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को हिंसा प्रभावित नूंह में प्रशासन ने एक होटल समेत कई अवैध संरचनाओं पर बुलडोजर चला दिया। आरोप है कि नूंह में शोभायात्रा के दौरान जब हिंसा भड़की थी, तब इन्हीं जगहों से शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। जिसके बाद अब बुलडोजर एक्शन भी तेजी से हो रहा है, कई लोगों के घरों पर खट्टर सरकार ने बुलडोजर की कार्रवाई की है, जिनमें से ज्यादातर मुसलमानों के घर हैं। अब तक 1200 से ज्यादा इमारतों को गिराया जा चुका है, जिनमें घर और दुकानें शामिल हैं।
नूंह में शांति के बाद पत्र वापस ले लिया गया है…
पड़ैयावास के सरपंच विजेंदर सिंह ने बताया कि नूंह की घटना को देखते हुए और गांव में शांति बनाए रखने के लिए चिट्ठी लिखी गई है। किसी समुदाय को नुकसान पहुंचाने का कोई उद्देश्य नहीं था। हमें मुस्लिमों से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। नूंह की घटना अब समाप्त हो गई है, जनता में आक्रोश भी नहीं है। हम अब चिट्ठी वापस ले रहे हैं।
Read more: Bigg Boss OTT 2 के शो से बाहर हुई जिया शंकर…
गुरुग्राम में मीट की दुकान में हुआ पथराव…
गुरुग्राम में सीआरपीएफ चौक के नजदीक आज सुबह कुछ उपद्रवियों ने मांस की दुकान पर पथराव कर दिया। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि इस घटना में किराए पर दुकान चलाने वाले मोहम्मद जावेद को मामूली चोट आई है जबकि दुकान की खिड़की के शीशे टूट गए हैं। घटना की जानकारी देते हुए जावेद ने कहा कि सुबह वो दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान किसी ने उसकी दुकान के शीशे पर पत्थर मारा। इसके बाद जब वह बाहर निकला तो देखा कि 10 से 12 लोग उसकी दुकान पर हमला कर रहे हैं।
नूंह में सबसे ज्यादा मेव मुसलमान…
हरियाणा के नूंह में 10 दिन पहले जहां पर सांप्रदायिक हिंसा भड़की वहां पर मुस्लिम आबादी 70 फीसदी है। यही नहीं नूंह के आसपास के इलाकों में भी मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है। 2011 की जनगणना की बात करें तो नूंह के पड़ोसी जिले मेवात में 70 फीसदी मुस्लिम आबादी है। पूरे हरियाणा की बात करें तो यहां पर 7.2 फीसदी मुस्लिम आबादी है।
अधिकारियों की बैठक के बाद लिया निर्णय…
वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है, कि कई अलग-अलग विभागों के अधिकारी उन इमारतों की पहचान करने में शामिल थे, जिन्हें ध्वस्त करने की आवश्यकता थी। जिसे लेकर 1 अगस्त को एक बैठक आयोजित की गई और हर अधिकारी ने अपने इलाकों के रिकॉर्ड को स्कैन किया। वहीं फिर इसके बाद हिंसा में शामिल संदिग्धों के बयानों के आधार पर अभियान चलाया गया।