बिहार (नालंदा): संवाददाता – बीरेंन्द्र कुमार
नालंदा। बिहार शरीफ मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र के हबीबपुरा मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने चाची और चचेरे भाई बहन के साथ लाठी-डंडो और लोहे के रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वही इस घटना के संबंध में घायल महिला ने बताया कि पूर्व से ही कई बार उनके भतीजे द्वारा मारपीट वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।
मकान बनाने को लेकर हुआ विवाद
घायल महिला ने बताया कि इससे पहले सारी जमीन का बंटवारा हो चुका है। इसके बावजूद जब घायल महिला ने अपने हिस्से के जमीन पर मकान बना लिया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ फिर से मारपीट किया। वहीं उसके भतीजे का कहना है कि बन रहे मकान में उसे हिस्सा दिया जाएं। जख्मी महिला के भतीजा पासवान समाज से बिलॉन्ग करते है और ईसामसी का पूजा के बहाने झाल कीर्तन और तालियां बजाता है।
उनका आरोप है कि रात के 11:00 बजे झाल केतन और ताली की आवाज से सभी का नींद हराम करता है। इसी बात को मना करने पर पूर्व में जिस प्रकार से पीटा था उसी प्रकार से मारपीट की धमकी दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई। विवाद इतना आगे बढ़ गया कि फिर से जो लोहे के रॉड, लाठी, डंडे से मार-पीटा। आरोपी ने अपनी चाची और चचेरे भाई बहन को मारपीट कर घायल कर दिया । जिसको परिजनों ने आनन- फानन उपचार के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी घायलों का चिकित्सको के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
READ MORE: टेक कंपनी मेटा ने अपने यूजर्स के लिए नए AI मॉडल किए पेश…
शौच के दौरान करंट की चपेट में आए युवक की मौत
नालंदा। सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर इलाके में एक युवक शौच के लिए गया था। युवक कुंदन कुमार की शौच के दौरान कंरेट की चपेट मे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के संबंध में परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ही कुंदन कुमार की मौत हुई है। जिस ट्रांसफार्मर के पास करेंट की चपेट में आने से कुंदन की मौत हुई है।
बता दें कि कुंदन कुमार शौच के लिए घर से बाहर खेतो के तरफ गया था। इसी दौरान पूर्व से गिरे हुए बिजली के जर्जर तार पर उसका पैर पड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उस इलाके में कई महीनो से बिजला के जर्जर तार को बदलने के लिए बिजली विभाग को सूचित किया गया था , लेकिन विभाग के तरफ इस पर पहल नहीं की गई। जिससे कुंदन कुमार की मौत बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से मौत हो गई।