अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की कैंटीन पर बदमाशों के द्वारा अवैध चौथ वसूली को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया गया। फायरिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं।
Read more: बिहार पीपुल्स पार्टी स्व प्रमोद सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजन
बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन स्थित एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की कैंटीन पर अवैध चौथ वसूली को लेकर रविवार की देर रात बदमाशों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई ,फायरिंग के दौरान वहाँ मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया,लोगो के द्वारा छिप-छिपा कर अपनी जान बचाई गई,इसी भगदड़ में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं।
बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस व क्षेत्र अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। तो वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अवैध हथियारों को लहराते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए, वही फायरिंग करते हुए बदमाश वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जिसके उपरांत पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है। जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार तृतीया अशोक कुमार ने बताया की लेनदेन को लेकर मेडिकल कॉलेज की केंटीन पर फायरिंग हुई थी।
जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंचे और मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 2 टीमें गठित कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी कर दी गई है। मामले में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई हैं।
जानकारी देते हुए केंटीन के मैनेजर मोहम्मद मुसव्विर खान ने बताया रविवार की रात्रि करीब 10 बजे 7 से 8 लोग केंटीन पर आए और कहने लगे कि 50 हज़ार रुपये दो नही तो अपनी केंटीन बंद कर दो। जिसके बाद सभी बदमाशों के द्वारा अवैध तमंचे निकाल लिए गए और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया उनके और उनकी लेबर के द्वारा अंदर छिपकर अपनी जान बचाई गई।
जान से मारने की धमकी दी
जानकारी देते हुए कैंटीन के मालिक मुदस्सिर खान ने की रविवार की शाम 4 बजे उसके पास एक युवक का फोन आया था। जो कि दंबग टाइप का उसके द्वारा कहा गए कि वह उससे बात करना चाहता है। जिसको लेकर उसने रात को मिलने की कह दिया। वही कैंटीन मालिक ने बताया कि फोन कॉल पर युवक के द्वारा उसे ₹50000 महीना की चौथ मांगी गई थी न देने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इसी बात को लेकर वह उससे मिलना चाह रहा था।
बदमाश मौके से फरार
जिसके बाद दबंग ने रात्रि 10:00 बजे अपने अन्य साथियों को कैंटीन पर भेज दिया जिसके बाद बदमाशों के द्वारा कैंटीन पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई तो वहीं कैंटीन मालिक ने बताया घटना को अंजाम देने के बाद दबंग का फिर से फोन आया और कहने लगा की यह सिर्फ ट्रेलर था। पिक्चर अभी बाकी हैं महीने दरी देगा या करने के बाद देगा। जिसके बाद बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। तो वहीं पूरी घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।