Unnao News: उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मगरवारा चौकी क्षेत्र में गोकुल बाबा पावर उपकेंन्द्र के पास स्थित एक तिरपाल फैक्ट्री में रविवार अलसुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री मे रखा लाखों का उपकरण और तिरपाल जलकर राख हो गया है। जिससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा- तफरा मच गई।
घटना की सूचना पर पहुंची दमकल के कई वाहनों ने पहुंचकर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तेज हवा के चलने की वजह से आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा था। इसके बावजूद दमकल कर्मियों के आग को बुझाने की कोशिशें की जा रही है। आग से किसी की मौत की जनहानि नही हुई है। घटना की जानकरी होने पर उन्नाव सीओ सिटी आशुतोष कुमार घटना स्थल के मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी आशुतोष कुमार घटना की जांच पड़ताल कर रहे है।
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
रविवार बीते रात को गोकुल बाबा पावर उपकेंन्द्र के पास स्थित एक तिरपाल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। लोग शार्ट सर्किट के चलते आग लगने का अंदेशा जता रहे हैं। सूचना पाकर चौकी पुलिस भी मौक पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। उधर आग बढ़ती देख दमकल कर्मियों ने सीएफओ अनूप सिंह, एफएसओ शिवराम यादव को सूचना दी। सूचना मिलते ही वह अन्य दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
READ MORE: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव फंदे से लटका मिला…
फैक्ट्री के अंदर मिला गैस सिलेंडर
तिरपाल फैक्ट्री में भीषण आग लगने की वजह से मौजूद लोगों में अफरा- तफरी मच गई। फैक्ट्री में आग लगने से आस पास के लोगों ने समरसिर्बल से बुझाने का प्रयास किया था। फैक्ट्री में आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मी ने आग बुझाने की कोशिश की थी, मगर आग पर पूरी तरह से काबू नही पाया जा सका था। फिर उन्होंने आग बुझाने के लिए कानपुर से भी दमकल की गाड़ियां बुलवाई। इसके बाद उन्नाव की गाड़ियों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। उधर फैक्ट्री के अंदर गैस सिलेंडर मिलने से अफसर हैरान रह गए। ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान के आशंका है। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है।
फैक्ट्री के बाहर नही लगा कोई बोर्ड
तिरपाल फैक्ट्री के बाहर कोई बोर्ड लगा और न ही कोई वॉल पेटिंग लगा था। जिससे यह पता चल सके कि यह फैक्ट्री किस चीज की बनी है। इस फैक्ट्री में किस चीज का काम होता है। दबी जुबान तले ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर काफी माल भरा पड़ा था। जिससे फैक्ट्री से अलसुबह ही माल को ट्रैक्टर ट्राली व लोडर से लादकर कहीं दूसरी जगह सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणो का पता नही चल पाया है कि फैक्ट्री में आग कैसे लगी है। सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री इससे पहले भी आग लग चुकी थी।