Karnataka News : कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आया है। जहां एक डॉक्टर और उसके लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उनपर 900 से ज्यादा अवैध अबॉर्शन कराने का इल्जाम लगा है। दरअसल यह मामला कर्नाटक के राजधानी बेंगलुरु से है। ये अबॉर्शन उन्होंने तीन साल में करवाए हैं। पुलिस के मुताबिक, डॉ. चंदन बल्लाल और उसका लैब टेक्नीशियन निसार एक अबॉर्शन के लिए कथित तौर पर 30 हजार रुपये तक लेते थे, दोनों मैसूर के जिला अस्पताल में अबॉर्शन करते थे, दोनों को पिछले हफ्ते पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Read more : उपराष्ट्रपति ने गांधी से की पीएम मोदी की तुलना…
Read more : Bollywood की ये मशहूर Actress भी हुई डीपफेक का शिकार..
सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि
आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि मंड्या में गुड़ की यूनिट को अल्ट्रासाउंड स्कैन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि इस यूनिट में छापेमारी के दौरान एक स्कैन मशीन बरामद की थी, जिसका न तो कोई वैलिड अथॉराइजेशन था और न ही कोई ऑफिशियल डॉक्यूमेंट था , लेकिन वह फिर भी अस्पताल में अबॉर्शन करते थे।
इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार
बता दें कि इस मामला को लेकर पुलिस ने बताया कि अस्पताल की प्रबंधक मीना और रिसेप्शनिस्ट रिजमा खान को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। वहीं पुलिस ने मैसूर के निकट मांड्या के जिला मुख्यालय में पिछले महीने लिंग पहचान एवं महिला भ्रूण हत्या रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए शिवालिंगे गौड़ा और नयन कुमार नामक दो आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वे एक गर्भवती महिला को गर्भपात के लिए कार में लेकर जा रहे थे।