महोबा संवाददाता- MOHAMMAD ASIF
महोबा शहर में दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में एक युवक पर चाकू से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। अवैध संबंधों के चलते युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। यहीं नही हवाई फायरिंग कर दहशत भी फैलाई गई है। घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर झांसी रेफर कर दिया गया है। दिनदहाड़े दबंगों की करतूत से इलाके में हड़कंप है और पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही की बात कह रही है।
बेरहमी से मारा पीटा और हवाई…
महोबा शहर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर मोहल्ला भीतरकोट इलाके में पुलिस से बेखौफ दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि मनियादेव चौकी पुलिस की मौजूदगी में युवक को चाकू मार कर घायल किया गया है। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत है। बताया जाता है, कि भीतरकोट मोहल्ले में रहने वाले यासीन पुत्र रशीद को मोहल्ले के ही दबंगों ने घर के अंदर ले जाकर बेरहमी से मारा पीटा और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया है। यासीन को बंधक बनाकर की जा रही मारपीट की खबर लगते हुए उसका भाई सलमान मौके पर पहुंचा जिसने बमुश्किल उसकी जान बचाई है।
इलाज के लिए अस्पताल लाया गया…
इस दरमियान सूचना पाकर मनियादेव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची मगर बेखौफ दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही युवक पर चाकू से प्रहार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस के सामने ही दबंगों की गुंडई देखने को मिली जिससे पूरे इलाके में दहशत है। घायल यासीन को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार कराया गया है। घायल का भाई सलमान बताता है कि उसके भाई यासीन का अवैध संबंधों के चलते आरोपियों से विवाद था।
पूर्व में भी उसके भाई को प्रताड़ित किया जा चुका है और अबकी बार जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर डाला। उसे दबंग अपने घर में ले गए और उसे मारा पीटा। चाकू से उस पर हमला कर पत्थर मारकर घायल कर दिया और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई गई। आरोप है कि जब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो दबंगों ने फिर से चाकू मारकर घायल कर दिया।
मामले में कार्यवाही की बात कही…
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर बताते हैं कि युवक की हालत बेहद नाजुक है जिसके चलते उसे हायर सेंटर झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में की गुंडई चर्चा का विषय बनी है और अब इस मामले में पुलिस कार्यवाही की बात कह कर रही है। सीओ सिटी रामप्रवेश राय बताते है कि घायल का इलाज हो रहा है जबकि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। बहरहाल भले ही पुलिस ने मामले में कार्यवाही की बात कही है लेकिन इतना तो साफ है कि दिनदहाड़े युवक पर हुए जानलेवा हमले और पुलिस की मौजूदगी में चाकू से प्रहार पुलिस की लचर कार्यशैली को भी दर्शा रहा है।