Ravidas Mehrotra: समाजवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से एक और उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र खरीदा है इससे इस सीट पर घोषित किए प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के चुनाव लड़ने की खबर पर सवाल खड़े हो गए हैं.समाजवादी पार्टी ने लखनऊ सीट से प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा का नामांकन कराया है.सपा ने पूर्व प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ सरकार प्रपत्र व विभागीय एनओसी में मिल रही अड़चन को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने सेफ साइड रखते हुए आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया है।
लखनऊ सीट पर फंसा सपा का पेंच
आपको बता दें कि,लखनऊ लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है जिसके लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है.समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा के नामांकन खारिज हो जाने की स्थिति में दूसरे विकल्प के तौर पर आशुतोष वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं और उन्हें लखनऊ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दाखिल कर चुके नामांकन
हालांकि अब देखना ये होगा कि,सपा के टिकट पर आखिरी समय में चुनाव कौन लड़ता है?लखनऊ लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे थे.नामांकन से पहले उन्होंने राजधानी लखनऊ में एक रोड शो किया था जिसमें हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और कई नेता मौजूद रहे थे।
हमेशा से BJP का गढ़ रहा लखनऊ
लखनऊ लोकसभा सीट को बीजेपी का हमेशा से गढ़ माना जाता रहा है.पिछले दो लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में राजनाथ सिंह यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं.इससे पहले तक लखनऊ सीट से पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी कई बार लखनऊ से जीतकर संसद पहुंचे थे.साल 1991 से 2004 तक लगातार अटल जी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।
Read More: अब स्क्रीन पर दिखेगा अनजान नंबर से फोन आने वाले का नाम,TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को जारी किया निर्देश