Neha Hiremat Murder Case:कर्नाटक के हुबली जिले में कॉलेज छात्रा नेहा हिरेमत मर्डर केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब इस मामले पर लोग आरोपी फैयाज कोंडीकोप्पा के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं और दूसरी तरफ भाजपा सूबे में सत्तारुढ़ कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को कर्नाटक के हुब्बली-धारवाड़ में कांग्रेस कॉर्पोरेटर निरंजन हिरेमथ से मुलाकात कर उनकी बेटी नेहा हीरेमथ की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं आरोपी फैयाज के पिता ने भी नेहा के परिजनों से मांफी मांगते हुए अपने बेटे के लिए अधिकतम सजा की मांग की है.
Read More:ममता बनर्जी ने अभिषेक और खुद की जान को बताया खतरा,सुवेंदु अधिकारी के बयान पर किया पलटवार
“राज्य सरकार चाहे तो इस केस को CBI को ट्रांसफर कर सकती है”
नेहा हिरेमथ के परिवार से मुलाकात करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि,अगर राज्य सरकार चाहे तो तो वे इस केस को CBI को ट्रांसफर कर सकती है. भाजपा इसमें साथ देगी, ताकि नेहा को न्याय मिले, इंसानियत को न्याय मिले और ऐसे मामले फिर न हों. यहां तक कि नेहा के पिता ने भी CBI जांच की मांग की है क्योंकि उन्हें राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है.
Read More:‘मेरे अनुसार होली का पहला रंग भारत के रक्षकों के नाम होना चाहिए..’ Siachen में बोले राजनाथ सिंह
आरोपी के पिता ने मांगी माफी
फैयाज कोंडीकोप्पा के पिता बाबा साहेब सुबानी ने बताया कि, उन्हें इस जघन्य हत्याकांड के बारे में गुरुवार की शाम 6 बजे के आसपास पता चला. वो अपने बेटे की हरकत से पूरी तरह हैरान हैं. इस वारदात के बाद टूट गए हैं. उन्होने अपने बेटे के लिए सख्त सजा की मांग करते हुए कहा कि, “उसे (फैयाज) ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके. मैं हाथ जोड़कर नेहा के परिवार वालों से माफी मांगता हूं. वो मेरी बेटी जैसी थी.”
आरोपी के पिता बाबा साहेब सुबानी ने कहा कि वो और उसकी पत्नी पिछले 6 साल से अलग रह रहे हैं. फैयाज अपनी मां के साथ रहता था. उसे जब भी पैसे की जरूरत होती थी, उनसे मांग लेता था. उन्होंने आखिरी बार अपने बेटे से करीब 3 महीने पहले बात की थी.
Read More:पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में HC का बड़ा फैसला,23 हजार से अधिक नौकरियां की रद्द
नेहा के परिजनों ने की थी शिकायत
आरोपी फैयाज कोंडीकोप्पा के पिता बाबा साहेब सुबानी ने ये भी बताया कि, करीब आठ महीने पहले नेहा हिरमेत के परिजनों ने उन्हें फोन करके बताया था कि उनका बेटा उनकी बेटी को परेशान कर रहा है. फैयाज और नेहा एक दूसरे से प्यार करते थे और रिलेशनशिप में थे.
Read More:योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद पर संतकबीर नगर में हमला,धरने पर बैठे समर्थक
“फैयाज ने नेहा को प्रपोज किया था”
नेहा के पिता निरंजन हिरेमत ने बताया कि, उनकी बेटी फैयाज के साथ रिश्ते में नहीं थी. उसने उसे प्रपोज किया था, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो गुस्से में आकर आकर आरोपी ने उसको चाकू मार दिया.
Read More:जानिए पूर्व PM मनमोहन सिंह के किस बयान पर छिड़ी BJP-Congress में जुबानी जंग