Farmers Protest: MSP जैसे तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए अड़े किसान अब अपने प्रदर्शन को और तेज करने वाले हैं.मांगों को लेकर आंदोलनकारी किसान ने ऐलान किया है कि,दिल्ली आने के उनके प्लान में कोई बदलाव नही हुआ है.किसानों ने रविवार को ऐलान किया कि,वो अब अपनी संख्याबल को और बढ़ाएंगे.
इसके लिए 6 मार्च को पूरे देश से बस,ट्रेन और हवाई जहाज के द्वारा किसान आकर हमारे साथ जुड़ेंगे और एकजुट होकर 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन करेंगे.जिसके बाद दिल्ली में ही महापंचायत का आयोजन भी किया जाएगा।आंदोलन को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा,हम पीछे नहीं हटे हैं और दिल्ली में मार्च करने का हमारा प्लान पहले जैसा ही है.ये तय किया गया है कि,हम दिल्ली के बॉर्डरों पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे।
Read more: टिकट कटने बोली Pragya Singh,’हो सकता है मेरे शब्द मोदी जी को पसंद न आए हों’
रामलीला मैदान में आयोजित महापंचायत
अभी हाल ही में पंजाब के बठिंडा में आंदोलन के दौरान मारे गए किसान शुभकरण सिंह के यहां भोग समागम में पहुंचे किसान नेताओं ने इस बात का ऐलान किया है.जिसमें किसान नेताओं ने कहा कि,वो 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत का आयोजन करेंगे।
पूरे देश से ट्रेन,बस और हवाई जहाज से आएंगे किसान
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया कि,हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है.हम उससे पीछे नहीं हटे हैं तय हुआ है कि,हम बॉर्डर अपनी ताकत को बढ़ाएंगे.6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन,बस और हवाई मार्ग से दिल्ली आएंगे और हम देखेंगे कि,सरकार उन्हें वहां बैठने की इजाजत देगी या नही.10 मार्च को हम 12 बजे से 4 बजे तक देशभर में ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
किसानों की मांग
प्रदर्शनकारी किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगो को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए अपना “दिल्ली चलो” मार्च शुरू किया था.जिनको हरियाणा बॉर्डर पर ही अभी तक राज्य सरकार रोकने में सफल रही है।