हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी का मंगलवार की रात निधन हो गया। बता दे कि राजू पंजाबी ने 19 अगस्त को हिसार में एक रेडिमेड गारमेंट की दुकान से कपड़े खरीदे थे। उनकी शॉपिंग का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल रहा।
HARYANA: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार रात 40 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दे कि राजू पंजाबी की मौत लीवर में इंफेक्शन फैलने से हुई। पीलिया होने पर उन्हें आठ अगस्त को हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपने गानों से भौकाल जमाने वाले हरियाणा, राज्यस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अपना गानों का भौकाल बना रखा था।
तीन दिन पहले शॉपिंग करने निकले थे…
राजू पंजाबी ने 19 अगस्त को हिसार में एक रेडिमेड गारमेंट की दुकान से कपड़े खरीदे थे। इस दौरान वे कुछ देर तक दुकान संचालक से बातचीत भी करते रहे। उनकी शॉपिंग का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल रहा। राजू पंजाबी ने हिसार के कैमरी रोड अपना स्टूडियो बनाया हुआ था। इसमें वह अपने गानों की रिकॉर्डिंग करते थे। यहां कई बार उनके सहयोगी कलाकार भी आते रहते थे।
असली नाम राजू पंजाबी नहीं बल्कि यह था…
हरियाणा के मशहूर गायक का राजू पंजाबी का असली नाम ‘राजा कुमार’था। उन्होंने अपने म्यूजिक करियर में कई हिट गानें गाए थे। राजू का ‘देसी-देसी ना बोल्या कर छोरी रे’ सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब जैसे कई हिट गानें गाए थे। उनका आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ 12 अगस्त को गाना रिलीज हुआ था। इस गाने को बनने में करीब 2 साल का समय लगा।
राजू के पेट में पानी भर गया…
21 अगस्त सोमवार सुबह 10 बजे राजू की हालत फिर से खराब होने लगी। शरीर में खून की कमी थी और बीपी कम था। इससे वे फिर से अस्पताल में भर्ती हो गए। चिकित्सकों ने बताया कि राजू के पेट में पानी भर गया क्योंकि उनका लीवर संक्रमित था। चिकित्सकों ने 750 ग्राम पानी भी उनके पेट से निकाला था। राजू पंजाबी ने मंगलवार सुबह 4 बजे 38 मिनट पर अंतिम सांस ली।
अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ…
राजू पंजाबी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जाने-पहचाने चेहरे थे। उनके गाने सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी जैसे चर्चित गाने हैं। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंने हरियाणा में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी।
राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ। हालांकि इस दौरान वह अस्पताल में ही एडमिट थे। अंतिम गाने के बोल, आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था।
मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि…
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी सोशल मीडिया के जरिए राजू पंजाबी को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि राजू पंजाबी की मृत्यु हरियाणा में संगीत उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। सोशल मीडिया पर मनोहर लाल खट्टर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। राजू पंजाबी के फैंस भी उनके ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इतनी संपत्ति छोड़ गए राजू पंजाबी…
राजू पंजाबी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई करते थे। उनकी मौजूदा संपत्ति की बात करें तो वे अच्छी-खासी संपत्ति के मालिक थे। मौजूदा समय में उनकी लगभग 498 करोड़ रुपये की संपत्ति है। राजू पंजाबी हरियाणावी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया मोड़ लेकर आए थे।