Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का शोर इस समय पूरे देश में है. सभी पार्टियां जनता के बीच में अपनी धाक जमाने के लिए दांव लगाने में जुटे हुए है. आगामी चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में दलबदल का दौरा जारी है. मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है. आज दोपहर वे भाजपा दफ्तर पहुंच कर पार्टी में शामिल हुई है. अनुराधा पौडवाल ने ऐसे समय में भाजपा का दामन थामा है, जब देशभर में लोकसभा चुनाव का शोर है और चुनाव की तारीखों का भी ऐलान होना है.
read more: CBI ने 6 हजार की रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार..
पार्टी में शामिल होने के बाद क्या बोली अनुराधा पौडवाल?
भाजपा में शामिल होने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे खुशी मिल रही है कि मैं आज उन लोगों को ज्वाइन कर रही हूं, जिनका सनातन से गहरा नाता है. मैंने फिल्म इंडस्ट्री में गाने के बाद डिवोशनल गाने भी गाए हैं. जिस वक्त रामलला की स्थापना हुई, वहां मुझे गाने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है.आपको बता दे कि अनुराधा पौडवाल बहुत ही लोकप्रिय गायिका हैं. वह 90 के दशक में अपनी भक्ति गायकी को लेकर लोकप्रियता के चरम पर थीं उनकी उम्र 69 साल की है.
अनुराधा पौडवाल ने रामलला के दर्शन किए
अनुराधा पौडवाल की शादी साल 1969 में अरुण पौडवाल से हुई थी जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और म्यूजिक कंपोजर थे. उनके दो बच्चे बेटा आदित्य और एक बेटी कविता हैं. उनके बेटे की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी. साल 1991 में अनुराधा पौडवाल के पति की मौत हो गई थी. वहीं अनुराधा पौडवाल सोमवार को राम मंदिर का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचीं थी. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि पिछली बार प्रभु राम का गीत ‘रघुपति राघव’ गाया था तो यही प्रार्थना की थी कि जल्द राम मंदिर का निर्माण जल्द हो.
read more: राज्यसभा सदस्य Ajay Pratap Singh का BJP से इस्तीफा,पार्टी की कथनी और करनी में बताया अंतर